आत्मा के अंदर होने वाले दर्द को तप आराधना के माध्यम से मिटा सकते हो! इच्छाएँ अनंत है, इच्छाओं को काबु मे लाने का नाम है तप – डॉ. राज श्री जी म.सा.l आज आकुर्डी स्थानक भवन में ललवाणी परिवार द्वारा सामुहिक सजोड प्रार्थना का आयोजन किया गया था!
नवपद आयंबील ओली तप आराधना जारी है! “ श्रीपाद चरित्र “ वाचन डॉ. मेघाश्री जी करते है! आज स्थानक भवनमे 3 महापुरुषो के जन्मोत्सव एवं दिक्षा दिवस आध्यात्मिक रुप से एवं गुणानुवाद से मनाया गया!
युवाचार्य श्री पु. महेंन्द्र ऋषिजी म.सा. का जन्मदिवस एवं प्रज्ञा महर्षि पु. गणेश मुनीजी म. सा.एवं महाश्रमण पु. जिनेंन्द्र मुनीजी म. सा. का दिक्षा दिन मनाया गया! डॉ. राज श्री जी। डॉ.मेघाश्री जी महा साध्वी जिनाज्ञा श्री जी ने प्रवचन, भजन द्वारा और प्रा. शारदा जी चोरडीया, सौ नीता जी ओस्तवाल ने गुरुभगवंतो के गुण विशेष धर्म सभा में रखे!