12 अक्टूबर अशोक नगर सदगुरु के पास बैठने पर जीवन मे सदगुण प्राप्त होते है दुर्गणी के पास बैठने पर अवगुण, इंसान जैसा करेगा वैसा ही फल पायेगा। अशुभ कर्म करने पर जीवन भी अशुभ बनेगा शुभ नहीं।
प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने लोकाशाह जैन स्थानक मे मंगलवार को आयंबिल तप ओली के शुभारंभ पर धर्मसभा मे आयंबिल के प्रत्याख्यान लेने वालो को सम्बोधित करतें हुये कहां कि इंसान की जैसी संगत होगी वैसी उसकी रंगत होगी डॉक्टर वरूण व मुनि अखिलेश मुनि ने श्री घण्डाकर्ण स्तोत्र का सामूहिक जाप करवाया !
मीडिया प्रवक्ता, सुनिल चपलोत,
लोकाशाह जैन स्थानक, अशोक नगर, उदयपुर