चैन्नई। नारायण सेवा संस्थान के तमिलनाडू प्रदेशाध्यक्ष डॉ केशरसिंह राजपुरोहित गादाणा, राजेश कुमार जैन ने इंदौर में चातुर्मास कर रहे कृष्णगिरी पीठाधिपति डॉ. वसंतविजयजी म.सा. से मुलाकात करते हुए संतश्रीजी के दर्शन, प्रवचन व मांगलिक श्रवण का लाभ लिया।
डॉ. राजपुरोहित ने बताया कि राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव डॉ. वसंतविजयजी म.सा. किसी भी भक्त की दु:ख दुविधा को दूर करने के लिए माता पद्मावती के चरणों में सुख समृद्धि की कामना करते हैं और सच्चे मन से व्यक्ति यदि एक बार भी कृष्णगिरी तीर्थ धाम पहुंचकर मत्था टेके तो मां का आशीर्वाद रहता ही है।
उन्होंने कहा कि म.सा. भक्तों के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं, दु:ख निवारण करवाते रहते हैं और हमेशा आने वाली बाधाओं, कठिन परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए सचेत करते रहते हैं। डॉ. केशर सिंह के साथ अन्य गुरुभक्तों में हितेष कुमार जैन, हर्षवर्द्धन जैन, सचिन जैन भी मौजूद रहे।