परम आचार्य भगवंत 1008 पूज्य श्री हीराचंदजी मासा की आज्ञानुवर्तिनी साध्वी प्रमुखा श्री तेजकवरजी मा सा की सुशिष्या महासतीजी श्री इंदुबालाजी मासा श्री मुदितप्रभाजी मासा आदि ठाणा 10 से श्री जैन स्थानक, आवड़ी में सुखपूर्वक विराजित हैं।
श्री एसएस जैन संघ आवडी के तत्वावधान में बालिकाओं के उज्जवल भविष्य हेतु जीवन निर्माण त्रिदिवसीय आवासीय शिविर 27 मई को शुरू हुआ जो कि 29 मई तक चलेगा। अग्र विहार अम्बत्तूर फरसते हुए पाडी के लिए होगा। 31 मई को सुबह महासती मंडल अम्बत्तूर से विहार करते हुए श्री जैन स्थानक पाडी पधारेंगे।
31 मई शुक्रवार को सुबह 5 बजे जैन स्थानक सैदापेट, चेन्नई से वाहनों द्वारा अम्बत्तूर के लिए प्रस्थान करेंगे।