तेरापंथ सभा द्वारा आयोजित हुआ सामुहिक खमत-खामणा कार्यक्रम
जूम एप्प वेबीनार के माध्यम से सभी ने किया क्षमा का आदान-प्रदान
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में सामुहिक क्षमायाचना खमत-खामणा कार्यक्रम रविवार प्रात: 10.00 बजे जूम वेबीनार के माध्यम से समायोजित हुआ। समणी वृंद द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण जय तुलसी संगीत मंडल के सुप्रसिद्ध गायक हेमंत डूंगरवाल ने किया।
स्वागत भाषण कार्यवाही सभाध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने देते हुए परम् पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी एवं सभी चारित्रात्माओं, चेन्नई में विराजित समणी वृंद और सम्पूर्ण श्रावक समाज से क्षमायाचना की।
समणी निर्देशिका विनीतप्रज्ञाजी, समणी निर्देशिका शीलप्रज्ञाजी, समणी जगतप्रज्ञाजी एवं समणी ओजस्वीप्रज्ञाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि गलती होना कोई बुरा नहीं हैं।
लेकिन व्यक्ति को अपनी गलती को स्वीकार करना चाहिए। स्वयं दूसरों को क्षमा प्रदान करनी चाहिए और अपनी भूलों के लिए विनम्र बन सामने वाले से क्षमा माँग लेनी चाहिए। जो क्षमा को आत्मसात कर लेता है, वह भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय स्थिति से बच सकता है, विराधक को छोड़ आराधक पद को प्राप्त कर सकता हैं। सम्यक्त्व की सुरक्षा के लिए भी आराधक की साधना बहुत आवश्यक है। समणी वृंद ने अपने चेन्नई प्रवास में श्रावक समाज से प्रत्यक्ष या परोक्ष किसी के साथ हुए अविनय के लिए सभी से क्षमायाचना कर खमत-खामणा किया।
इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष श्री रमेश डागा, तेरापंथ महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शान्ति दुधोडिया, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म अध्यक्ष श्री अनिल लूणावत, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री सुरेश बोहरा, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी ट्रस्ट बोर्ड साहुकारपेट मुख्यन्यासी श्री सुरेश नाहर, ट्रिप्लीकेन मुख्यन्यासी श्री गोतमचन्द सेठिया, तण्डियारपेट मुख्यन्यासी श्री इन्द्रचन्द डुंगरवाल, न्यू वासरमपेट मुख्यन्यासी श्री महावीर धोका, व्यासरपाड़ी/एमकेबी नगर-नई धोबीपेट मुख्यन्यासी श्री ललित आंचलिया, तेरापंथ सभा तिरुवत्तियूर अध्यक्ष श्री प्रकाश गाँधी, मिंजूर सभा अध्यक्ष श्री मुकेश मरलेचा, पल्लावरम सभा अध्यक्ष श्री प्रकाश भंसाली, जैन तेरापंथ वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी श्री तनसुख नाहर ने अपने विचार रखते हुए सभी से खमतखामणा किया।
प्रचार प्रसार प्रभारी स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि कोविड 19 के कारण इस बार पर्युषण महापर्व पर श्रावक श्राविकाओं ने अपने अपने नियत स्थानों पर रह कर हैदराबाद में विराजित आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से देख कर साधना आराधना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री रमेश खटेड एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यवाही मंत्री श्री प्रवीण बाबेल किया।
प्रचार प्रसार प्रभारी : -
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई