अगले सप्ताह होगी 61 लोगों की होगी सर्जरी
राजस्थान यूथ एसोसिएशन (आरवाईए) कॉस्मो फाउंडेशन के तत्वावधान में मेडीबैंक परियोजना के अंतर्गत चेन्नई मेट्रो महावीर के सहयोग से बादलचंद सुगनकंवर चोरड़िया नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शांतिदेवी जवाहरमल चंदन डे केयर एंड डायग्नोसिस सेंटर में निःशुल्क मासिक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पम्मल स्थित संकरा आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने 94 लोगों की आंखों की जांच की, जिनमें 61 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाए जाने के कारण उनकी सर्जरी अगले सप्ताह में की जाएगी। पांच लोगों की आंखें कमजोर पाई जाने के कारण उन्हें चश्मे तैयार कर दिए जाएंगे।
यह शिविर सुशीलाबाई महावीरचंद मरलेचा परिवार के आर्थिक सौजन्य से आयोजित हुआ। शिविर में चेन्नई मेट्रो महावीर के चेयरमैन मंगल चंद तातेड़, आरवाईए काॅस्मो फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी अभय लोढ़ा, काॅस्मो के सचिव नवरतन गादिया, अरुण बोहरा, निर्मल रांका, अजय नाहर, विकास ललवानी, महेंद्र पुंगलिया, विनोद भूतोरिया, विनोद छाजेड़ आदि उपस्थित रहे।