विश्व जल दिवस के उपलक्ष में गुरुदेव मेडिकल फाउंडेशन एवं हेल्प टीम इंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आरके नगर में गर्मी से निजात दिलाने आमजन के लिए प्याऊ वाटर बूथ लगाया गया।
इस मौके पर गुरुदेव मेडिकल फाउंडेशन के संस्थापक डॉ फतेहराज जैन ने कहा दिनों दिन पानी की कमी होती जा रहीं हैं। कई जलाशय सुख रहे हैं हर व्यक्ति को इस ओर ध्यान देना होगा। ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे इस से ज्यादा बारिस होगी।
पानी की कमी दूर होगी आज प्याऊ उद्घाटन कर करीबन 300 लोगों को मसाला छाछ पिलाई यहा पर रोज ठंडा पानी पिलाया जायगा। इस मौके पर वेंकटेश, राहुल, मंजुदेवी, कीर्तिका, सान्या आदि उपस्थित थे।