राजेंद्र प्रसाद महामंत्री और पदम कांकरिया कोषाध्यक्ष मनोनित।
आल इंडिया श्वेतांबर स्थानाक्वासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली गौल मार्केट स्थित जैन भवन में अपना राष्ट्रीय अध्यक्षशीय कार्य भार विधिवत रूप से संभाला। सर्व प्रथम राष्ट्रीय चूनाव अधिकारी राजीव जैन ने अध्यक्ष पद निर्वाचन का सरटिफिकेट देकर सम्मानित किया।
अध्यक्ष बनने पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी कोर टीम कूछ पदाधिकारीयो की घोषणा की जिसमें कार्यवाहकअध्यक्ष अशोकमेहता सूरत, महामंत्री राजेंद्रप्रसाद कोठारी बेंगलुरु, कोषाध्यक्ष पदम कांकरिया के नामों की घोषणा की।
उसके पश्चात विश्वस्त मंडल चैयरमेन मोहन लाल चोपड़ा निवर्तमान अध्यक्ष पारस मोदी, निवर्तमान महामंत्री श्री शशिकांत कर्नावट निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री विजय डागा ने आवश्यक काकजी कार्यवाही कर कान्फ्रेंस का नेतृत्व छल्लाणी जी एवम उनके पदाधिकारियों को सोपकर आत्मीय बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश प्रेषित कर शाल माला शाफा द्वारा अभिनंदन किया।
इस शूभ अवसर देशभर के विभिन्न स्थानों से पधारे कांफ्रेंस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने शाल माला ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
इस अवसर पर आनंदमल छल्लानी ने सभी का धन्यवादव्यक्त करते हुए सभी के सहयोग से कांफ्रेंस के उत्तरोत्तर विकास की बात कही।
दिल्ली में विराजित प्रर्वतक श्री सूभद् मूनि मसा एवम श्रमण संघीय सलाहकार रमणिक मूनि आदी संतों के दर्शनार्थ अपनी टीम के साथ जाकर आशीर्वाद मार्गदर्शन प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर चेन्नई से सुनील खेतपालिया, ताराचंद दूगड़, गौतम चंद लोढा, सुरेश लुणावत, जेपी लालवानी, दिनेश भलगट, धर्मीचंद कांकरिया, दमन प्रकाश राठोड़, गोतम चंद दूगड, हैदराबाद से हर्ष मूणोत, संपत कोठारी, सूनिल सांखला बैगलोर संजय बोथरा नासिक, सागर सांखला पुना, उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अमित राय, रमेश भंडारी इंदोर, दिल्ली अध्यक्ष जितेंद्र जैन, जे डी जैन, अविनाश चोरडिया, सूभाष ओसवाल, संजय जैन, अतूल जैन, राजकुमार जैन, सूरेश जैन, रामनिवास जैन, रमैश जैन कहानीवाला, दिनेशसूराणा समेत अनेक वरिष्ठ जैन कांफ्रेंस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रेषक
गौतम चंद दूगड, चेन्नई