Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

“आनंद-आशिष” विहार धाम के भुमि का श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंन्द्र ऋषिजी म.सा. के पावन निश्रा मे शुध्दीकरण

“आनंद-आशिष” विहार धाम के भुमि का श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंन्द्र ऋषिजी म.सा. के पावन निश्रा मे शुध्दीकरण

“आनंद-आशिष” विहार धाम के भुमि का श्रमण संघीय युवाचार्य श्री महेंन्द्र ऋषिजी म.सा. के पावन निश्रा मे शुध्दीकरण! आज मोहितेवाडी साते में श्रमण संघीय युवाचार्य पु. महेंन्द्र ऋषिजी म. सा, मालवा प्रवर्तक पु. प्रकाश मुनीजी म.सा., उपप्रवर्तक पु अक्षय ऋषिजी म.सा. बरसादाता पु गौतम मुनीजी म.सा. उपप्रवर्तिनी पु. प्रियदर्शना जी म.सा. पु अर्चना श्री जी “ मिरा”आदि प्रमुख साधु साध्वी व्रुंद के प्रमुख निश्रामें प्रस्तावित “आनंद-आशिष” विहारधाम का भुमि शुध्दीकरण जैन मंत्रोपचार, मंगलाचरण से हुआ!

जैन अल्पसंख्यांक विकास आर्थिक महामंडळ “ विहार-धाम” निर्माण योजना अंतर्गत यह प्रथम विहार धाम है ! और इस प्रथम प्रकल्प का भुमि शुध्दीकरण आज हुआ! इस अवसर पर अल्पसंख्याक विकास आर्थिक महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललीत जी गाधी, जैन कॉन्फ़्रेंस दिल्ली के पुर्व राष्ट्रीय महामंत्री पारसजी छाजेड, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रा अशोक जी पगारीया, बाबा रामदेवजी के भक्त अशोकजी मुथा, जैन कॉन्फ़्रेंस दिल्ली के पुर्व रा.का. सदस्य एवं आकुर्डी श्री संघ के अध्यक्ष सुभाष ललवाणी, कॉन्फ़्रेंस के पुर्व राष्ट्रीय युवाध्यक्ष सागर जी साखला उद्योजक अशोकजी बाफणा, मोतीलालजी साखला, मोतीलालजी चोरडीया दिलीप जी चोरडीया, उमेश जी भंडारी,आकुर्डी एवं चिंचवड श्री संघके पदाधिकारी विविध क्षेत्रसे पधारे भक्तगण,आदि मान्यवर उपस्थित थे!

15 फरवरी, साते वडगांव। श्रमण संघीय युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज के सुशिष्य, नवदीक्षित महक ऋषि जी ओर सभी साधु साध्वी मंडल का दीक्षा समारोह के बाद शनिवार को वडगांव से साते गांव तक प्रथम विहार अत्यंत भव्य और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा। समस्त साधु-साध्वी मंडल का साते गांव मे निर्माणाधीन आनन्द आशिष धाम बनाने वाले पोपट लाल नाहर, मदनलाल कांकरिया और जैन अल्प संख्यक विकास आर्थिक महामंडल के ललित गांधी ने सभी गुरूभगवंतो की अगवानी करते हुये स्वागत किया।

इस दौरान युवाचार्य महेंद्र ऋषि जी महाराज, प्रवर्तक प्रकाश मुनि जी, उपप्रवर्तक अक्षय ऋषि जी तथा साध्वी मंडल ने अपने व्यक्त करतें हुयें कहा कि आनंद आशीष धाम संतों के ठहरने के लिए उपयुक्त और कल्याणकारी सिद्ध होगा। यह स्थल धर्म और साधना के लिए आदर्श स्थान बनेगा।यह धाम संतों और समाज के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा। यहां साधना और धर्म ध्यान से न केवल आत्मिक शांति प्राप्त होगी, बल्कि समाज में धर्म का प्रसार भी बढ़ेगा। प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनीजी ने अपने स्पष्ट वक्तव्य में समाज के सद्य स्थिती को सुधार की आवश्यकता बताते हुये! समय, संपत्ती एवं सत्ता का सदुपयोग करनेका एहलान किया !

“आनंद- आशिष” विहार धामका निर्माण श्री ललीत जी गांधी, पोपटलालजी दिलीपजी परेशजी नहार, मदनलालजी भवरीलालजी, अनुपजी कांकरीया परिवार द्वारा किया जायेंगा ! ललीत जी गांधी ने अल्पसंख्याक आर्थिक विकास महामंडल द्वारा जैन समाज के लिए शासन द्वारा प्राप्त विविध सुविधाओंकी विस्त्रुत मे जानकारी दी! प्रस्तावना पोपटलालजी नहार ने की ! मंच संचलन प्रा. शारदाजी चोरडीया ने किया! पुजा भंसाली ने दुरुभगवंतो के सन्मान में स्वागत गीत गाया और प्राक्रुत में सौ लुणावत जी ने एक पद्य रचना रखी!

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar