श्री विमल चिप्पड़ ने तेरापंथ सभा की नवगठित टीम के साथ ली शपथ ग्रहण*
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा की नवगठित टीम का मुनिश्री ज्ञानेन्द्रकुमार ठाणा 3 के सान्निध्य में अमृत जैन भवन, विल्लीवाकम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ!
मुनि श्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर ने साधना के दो मार्ग बताए हैं – साधु जीवन और श्रावक जीवन! सम्यक् रूप से साधु जीवन का पालन करने वाला निश्चित ही 15वें भव तक मोक्ष पद का वरण कर लेता हैं!
श्रावक महाव्रतों का तो नहीं, पर बारहव्रतों, अणुव्रतों का पालन करता हुआ अपने मानव जीवन को सुधार सकता हैं! मुनि श्री ने विशेष प्रेरणा देते हुए कहा कि व्यक्ति अपने जीवन में आध्यात्म की साधना अवश्य करे, क्योंकि सांसारिक भव भ्रमण को रोकने के लिए आध्यात्म रूपी सीढ़ी ही एक मात्र माध्यम हैं!
नवगठित तेरापंथ सभा की टीम को पाथेय प्रदान करते हुए मुनि श्री ने कहा कि पद एक व्यवस्था हैं, लेकिन व्यक्ति को पद से उपर उठ कर, समाज के साथ चलकर संघ और संघपति की सेवा आराधना करनी चाहिए! गुरू इंगित के प्रति सर्वात्मना समर्पित होकर उनकी आराधना में अपना सर्वस्व न्यौछावर करना चाहिए! पुरी टीम एक दूसरे में एकात्म बन कर, अपने कार्यों से धर्मसंघ में चेन्नई का नाम रोशन करे!
मुनि श्री ने विशेष उद्बोधन देते हुए कहा कि *व्यक्तिगत अंहकार, मंमकार से उपर उठ कर ही संघ और समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता हैं ! देश के विकास में योगभूत बन सकते हैं!*
निवर्तमान अध्यक्ष श्री धरमचन्द लूंकड़ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ और उनकी नवगठित टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए, पद भार संभलाने के साथ, शुभकामनाएँ सम्प्रेषित की!
नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि *चेन्नई समाज ने जिस आशा और विश्वास के साथ मुझे यह दायित्व सौपा हैं, मैं उसे सहर्ष स्वीकार कर, अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए, सबको साथ लेकर, संघ और संघपति की सेवा में सदैव जागरूकता के साथ संलग्न रहूंगा!* श्री चिप्पड़ ने सभी पदाधिकारीयों, समिति सदस्यों को सजग प्रहरी की तरह बनकर चारित्रात्माओं की सेवा उपासना में संलग्न बनने और समाज की सेवा में सदैव जागरूक बने रहने का आह्वान किया! श्री चिप्पड़ ने अपनी टीम में
श्री अशोक खतंग : उपाध्यक्ष 1
श्री केवलचन्द माण्डोत : उपाध्यक्ष 2
श्री प्रवीण बाबेल : मंत्री
श्री विमल बोहरा : सहमंत्री 1
श्री विनोद छल्लाणी : सहमंत्री 2
श्री अनिल सेठिया : कोषाध्यक्ष
श्री विनोद डागा : संगठन मंत्री
*प्रभारी*
श्री माणकचन्द मुथा : भोजन
श्री देवीचन्द भंसाली : बर्तन
श्री सुरेशचन्द बोहरा : ज्ञानशाला
श्री नवीन बोहरा : संगीत मण्डल
श्री स्वरुप चन्द दाँती : प्रचार प्रसार
श्री सुरेशचन्द रांका : सेवा
श्री ललीत दुगड़ : सहायता कोष
श्री पदमचन्द आंचलिया : उपासक
श्री हनुमान घोड़ावत : वाहन
को पद पर मनोनीत किया!
सभी पदाधिकारीयों, प्रभारीयों, कार्यसमिति सदस्यों ने पद की शपथ ग्रहण लेते हुए, गुरु दृष्टि की आराधना में मनोबल, वचनबल के साथ संकल्पबल से संलग्न बने रहने का विश्वास दिलाया!*
श्री गौतमचन्द सेठिया ने नवगठित टीम का परिचय देते हुए कार्यक्रम का कुशल संचालन किया! मुनि श्री विमलेशकुमार ने भी प्रेरणा पाथेय प्रदान किया! महिला मण्डल मंत्री श्रीमती शान्ति दुधोड़िया, टीपीएफ अध्यक्ष श्री अनिल लुणावत, श्रीमती मंजुबाई सोनी ने नवगठित टीम को बधाई संप्रेषित की! आभार ज्ञापन मंत्री श्री प्रवीण बाबेल ने किया! मुनिश्री के मंगल पाठ के साथ शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ!