जैन दिवाकरीय, ओजस्वी वक्ता प.पू.श्री अमित सुधाजी म. सा. आदी ठाणा का श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवाशी जैन श्रावक संघ, पंढरपूर बजाज नगर के तत्त्वाधान मे प्रेरणादायी सादगीपूर्ण आध्यात्मिक चातुर्मास मंगल प्रवेश संपन्न हूआ।
शालीन शोभायात्रा, अतिथीगण का सिर्फ शब्द सुमनो से स्वागत अभिनंदन प.पू.श्री उदयप्रभाजी म. सा., प.पू श्री अमितसुधाजी म. सा. का उद्बोधन प.पू.श्री उदयप्रभाजी म. सा., प.पू.श्री करुणाप्रभाजी म. सा.की उपस्थिती समारोह की विशेष महक रही है।
संपूर्ण समारोह सुव्यवस्थित सफल आयोजन रहा। महाराष्ट्र के विभिन्न स्थान से गणमान्य महानुभवो ने पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाई। लास्ट मे गौतम प्रसादि से कार्यक्रम का समापन हुआ।