माधावरम् तेरापंथ भवन का जैन संस्कार विधि द्वारा हुआ उद्घाटन
जैन तेरापंथ नगर, माधावरम् में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के निर्देशन में तेरापंथ भवन का जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर मंगल सान्निध्य प्रदान करते हुए साध्वी अणिमाश्री ने कहा कि भवन (मकान) जहां सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बिंदु होता है, वही धार्मिक संस्थाओं द्वारा संचालित भवन आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र बनता है। वहां पर श्रावक-श्राविकाएं अपनी धार्मिक गतिविधियों से उपासना कर अपने आत्मा के उर्ध्वारोहण की साधना-आराधना कर सकते हैं।
साध्वीश्री ने आगे कहा कि सन् 2018 में आचार्य श्री महाश्रमणजी ने इसी परिसर में ऐतिहासिक चातुर्मास किया था। तेरापंथ धर्म संघ के आद्यप्रवर्तक आचार्य भिक्षु की अनुकंपा से तेरापंथ का श्रावक समाज विनीत श्रावक समाज है। वह अपने संघ एवं संघपति के प्रति पूर्ण समर्पित रहता हैं। अपने गुरु के इंगित को मन, वचन, काया से पूर्ण रूप से समायोजित करता हैं।
साध्वीश्री ने चेन्नई में 2005 में गुरु आज्ञा से सम्पन्न अपने चातुर्मास को याद करते हुए कहा कि उस समय श्री घीसूलालजी बोहरा ने तेरापंथ समाज के अध्यक्ष रहते हुए अनेकों आध्यात्मिक कार्यों का सफल संचालन किया था। आज उन्होंने जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट के अपने अध्यक्षीय दायित्व में श्रावक समाज की आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए तेरापंथ भवन उपलब्ध करवाया।
जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारम्भ संस्कार सम्पन्न करवाने वाले श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री हनुमान सुखलेचा के प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना की। मुख्य अतिथि श्री प्यारेलालजी पितलिया के बारे में कहा कि वे भी 2005 के चातुर्मासिक समय में धर्मसंघ में निकटता से जुड़ कर समाज सेवा सलग्न बने। आज भी उन्होंने इस भवन के लिए अपना विशेष योगदान दिया।
इस से पुर्व प्रातःकालीन शुभ मंगल बैला में अभातेयुप के सेवा, संस्कार, संगठन के त्रिआयामों में से संस्कार के अंतर्गत तेरापंथ भवन का अभातेयुप संस्कारक श्री स्वरूप चन्द दाँती, श्री पदमचन्द आंचलिया, श्री हनुमान सुखलेचा ने विविध मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ संस्कार करवाया। नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ शुभारम्भ संस्कार में श्री हनुमान सुखलेचा और तेयुप मंत्री श्री विशाल सुराणा ने सभी संस्कारकों एवं अतिथियों का तिलक एवं मौली बांध कर स्वागत किया। संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती, श्री पदमचन्द आंचलिक ने चौबीस तीर्थंकरों की स्तुति में भावभीनी वन्दना, लोगस्स, मंगल भावना स्तुति के साथ विविध मंगलमय मंत्रों का समुच्चारण किया। संस्कारकों द्वारा ट्रस्ट मण्डल को शुभ मंगलकामना के साथ मंगल भावना पत्रक भेट किया।
साध्वी अणिमाश्रीजी ठाणा 5 के सामुहिक मंगल पाठ के स्मरण के बाद मुख्य अतिथि श्री प्यारेलाल पितलिया ने भवन का फीता खोला। आध्यात्मिक रक्षा के लिए साध्वीश्री ने दिशा रक्षाकवच मंत्र एवं नमस्कार महामंत्र का जाप किया। मादावरम् कोषाध्यक्ष श्री गौतम समदड़िया ने सभी का स्वागत किया। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री सुरेश सकलेचा, नवीन बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किये। तेयुप उपाध्यक्ष एवं अभातेयुप कार्यकारी सदस्य श्री मुकेश नवलखा ने जैन संस्कार विधि द्वारा शुभारम्भ संस्कार करवाने के लिए अभातेयुप संस्कारकों को आमंत्रित करने के लिए आभार ज्ञापन दिया।
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी माधावरम् ट्रस्ट द्वारा भवन के लिए विशेष अनुदान के लिए श्री प्यारेलालजी पितलिया परिवार का अभिनन्दन किया। ट्रस्ट द्वारा जैन संस्कार विधि से शुभारंभ संस्कार संपन्न करवाने के लिए तेरापंथ युवक परिषद् का भी सम्मान किया।
इस अवसर पर माधावरम् श्रावक समाज के साथ तेरापंथ सभा मंत्री प्रवीण बाबेल, व्यसरपाडी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया इत्यादि अनेकों गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई