Share This Post

Featured News / ज्ञान वाणी

आत्मा पर चढ़े कषायों का मेल स्वच्छ हो, इसके लिए साधना-आराधना करें: डॉ. वसंतविजयजी म.सा.

आत्मा पर चढ़े कषायों का मेल स्वच्छ हो, इसके लिए साधना-आराधना करें: डॉ. वसंतविजयजी म.सा.
ह्रींकारगिरि में नगीन भाई कोठारी की मूर्ति का अनावरण
इंदौर। कृष्णागिरी पीठाधिपति, यतिवर्य, राष्ट्रसंत डॉ. वसंतविजयजी म.सा. ने पर्यूषण पर्व के दौरान मंगलवार को अपने प्रवचन में कहा कि इस पर्व के दौरान ऐसी भक्ति, आराधना, साधना करनी चाहिए कि बीते वर्षभर के दौरान आत्मा पर चढ़े कषायों का ‘मैल‘ स्वच्छ हो जाएं। उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर सभी तरह के जीव हर परिस्थिति में आनंद व शांति से जीना चाहते हैं उन्हें अहिंसा परमोधर्म का पालन करते हुए तथा अभयदान देना एक श्रावक-श्राविका का प्रथम कर्त्तव्य होना चाहिए।
श्री नगीनभाई कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में ह्रींकारगिरि तीर्थधाम में संतश्री की पावन निश्रा में धाम के संस्थापक स्व.नगीनभाई कोठारी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। ट्रस्टी जय कोठारी, विजय कोठारी, अर्चित कोठारी सहित अनेक गणमान्य लोग इस अवसर पर मौजूद थे। जय कोठारी ने बताया कि 22 वर्षों पूर्व निर्मित हुए इस धाम में 9 विभिन्न प्रकार के मंदिर व मूलनायक परमात्मा श्री पार्श्वनाथजी की तथा 22 तीर्थंकरों की प्रतिमाएं विराजित है।
उन्होंने ह्रींकारगिरि में 108 कमरों की विशाल धर्मशाला, भोजनशाला, गौशाला व बच्चों के लिए गार्डन की भी सुविधाओं आदि की जानकारी भी दी। संतश्री ने इस अवसर पर स्वयं के सामाजिक व पारिवारित कर्तव्यों को निभाने की सीख देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलापों में सावधानी रखनी चाहिए।
जिनशासन सहायकों का बहुमान समारोह 1 सितम्बर को, दी जाएंगी 51 प्रकार की सामग्री
हृींकारगिरी तीर्थ धाम में दिव्य भक्ति चातुर्मासार्थ विराजित विश्व शांतिदूत डॉ.वसंतविजयजी म.सा. की पावनकारी प्रेरणा एवं निश्रा में इंदौर स्थित समग्र जैन श्वेताम्बर मंदिरजी के पुजारीजी, उपाश्रय-स्थानक, तेरापंथ भवन के मुनिमजी आदि जो जिनशासन में बहुत ही कम शुल्क में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे हैं ऐसे सभी पुण्यशालियों का बहुमान समारोह 1 सितम्बर, रविवार को आयोजित किया जाएगा।
बहुमान समारोह में 200 जनों को 51 विभिन्न प्रकार की सामग्री दी जाएगी। श्री नगीन भाई कोठारी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी विजय कोठारी ने बताया कि यह सामग्री पर्यूषण पर्व के सातवें दिवस रविवार को दोपहर 1 से 2 बजे तक प्रदान की जाएगी।
ये है सामग्री की नामावली
आटा 10 किलो, चावल 5 किलो, तुवरदाल व पोहा 3 किलो, शक्कर 5 किलो, तेल 5 लीटर, घी 1 किलो, नमक, बेसन, सूजी क्रमशः 1 किलो, हल्दी पाऊडर, जीरा, धनिया पाऊडर क्रमशः 200 ग्राम, राई, गरम मसाला, मेवा (बादाम, काजू, किश्मिश) क्रमशः 100 ग्राम, हींग 5 ग्राम, मिर्च पाऊडर, उड़द दाल, मूंग मोगर, गुड़, मिठाई क्रमशः 500 ग्राम, लक्स साबुन व कपड़े का साबुन 5 नग, एरियल वाशिंग पाऊडर 1 किलो, कोकोनट ऑयल 200 एमएल, शर्ट पीस, पेंट पीस, साड़ी व ब्लाऊज 1 नग, छाता 1 नग, तोलिया 1 नग, नेपकीन 2 नग, खड़ा मसाला 1 पैकेट, मेच बॉक्स, श्रीफल, टॉर्च लाईट, छोटी छलनी, सूटकेस ट्रॉली बैग, टूथपेस्ट, कम्बल, स्टील की बाल्टी, पानी की बोटल, दिवाल घड़ी क्रमशः 1 नग, स्टील की थाली, स्टील की गिलास, ब्रश क्रमशः 2 नग, स्टील की कटोरी 6 नग, स्टील की चम्मच 4 नग, पोहा 3 किलो, बेसन 1 किलो व चांदी की बिछूड़ी शामिल है।

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar