हजारों श्रध्दांलूओ की उपस्थिति मे तपस्यार्थीयो का हुआ सम्मान साहूकारपेट जैन भवन में
Sagevaani.com @चैन्नई आत्मा के बिना संसार में शरीर का कौई अस्तित्व नहीं है।शुक्रवार साहूकारपेट जैन भवन में महासती धर्मप्रभा ने तपस्यार्थीयो ओर सैकड़ों श्रध्दांलूओ को धर्म उपदेश प्रदान करतें हुए कहा कि आत्मा को जो जान लेता है और पहचान लेता उस मनुष्य को संसार किसी ओर को जानने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि वह जानता है आत्मा अनादि है और शरीर नश्वर है। शरीर के माध्यम से ही आत्मा को संसार से मुक्ति मिल सकती है। इस संसार मे अनादि काल से हमारी यह जीवात्मा कहीं जीवयोनीयो मे जन्म ले चुकी है और हम इस आत्मा को मुक्ति नहीं दिला सके क्योंकि हम अपनी आत्मा के स्वरूप नहीं जाना शरीर के सुख को जानकर वस्तुओं मे आत्मा का सुख खोज रहे है वस्तुओं और भोग मे जब तक हम इस आत्मा को बाहर नही निकालेगे तब तक हमारी आत्मा संसार जन्म लेते रहेगी।
इस दिन मनुष्य अपनी आत्मा को जान लेगा तो उसे संसार को जानने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आत्मा को संसार मुक्ति मिल जाऐगी।साध्वी स्नेहप्रभा ने कहा संसार मे धन कमाना आसान है पर धर्म को कमाना मुश्किल काम है। फिर भी मनुष्य धन मे सुख को खोज रहा है और इस शरीर को संवार रहा है जबकि यह शरीर नाशवान है और राख मे मिलने वाला है। अपने आत्म बल और तप की शक्ति को जो व्यक्ति जाग्रत कर लेगा वह संसार के मोह जाल से अपनी इस आत्मा को छुटकारा दिलवा लेगा। साहूकार पेट श्री संघ के कार्याध्यक्ष महावीर चन्द सिसोदिया ने बताया कि इसदौरान मंजू देवी डूगरवाल ने 15 उपवास तथा निकिता खारीवाल,सुनिल कोठारी यशवंत भंडारी आदि ने ग्याहर उपवास के साध्वी धर्मप्रभा से प्रत्याख्यान लिए।
बड़ी तपस्या करने वाली मंजू देवी डूगरवाल का श्री एस.एस.जैन संघ साहूकार पेट के अध्यक्ष एम.अजितराज कोठारी, देवीलाल रांका, एन.राकेश कोठारी महामंत्री सज्जनराज सुराणा, देवराज लुणावत, सुरेश डूगरवाल, माणक चन्द खाबिया, पदमचन्द ललवानी, जितेन्द्र भंडारी, बादल चन्द कोठारी, मोतीलाल ओस्तवाल, महावीर कोठारी, शांति लाल दरड़ा, शम्भूसिंह कावड़िया, अशोक सिसोदिया, भरत नाहर आदि सभी पदाधिकारियों ने अभिनन्दन पत्र और शोल माला पहनाकर तपस्वीयो का बहुमान किया गया।
धर्मसभा मे अनेक उपनगरों से पधारे अतिर्थीयो में उम्मेदराज हुडीवाल, एम.अशोक कोठारी, नेमीचंद कुकुलोल, जे.अमरचन्द कोठारी, मनीष कोठारी, सुनील डूंगरवाल, गौतमचंद बनवट, शांतिलाल पगारिया, राजेश गढ़वाणी तथा मिश्री रूप सुकन जैन महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला कोठारी, बेबी कोठारी आदि गणमान्य अतिर्थीयो के साथ हजारोँ श्रध्दांलूओ की उपस्थिति रही। शनिवार को आचार्य जयमल जी महाराज की जयंती पर सामूहिक जय जाप तथा रविवार जयमल महाराज की जन्मजयंती उपल्क्षय मे एम. अजितराज एन.राकेश कोठारी की तरफ से साहूकार पेट जैन भवन मे आचरण श्री जन्म जयंती पर गुणागान के प्रश्चात गौतम प्रसादी रखी गई है ।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री एस. एस. जैन संघ साहूकार पेट चैन्नई