श्री राजेन्द्रसूरीश्र्वरजी जैन ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में एवं साध्वीजी श्री मोक्षरसाश्रीजी, मोक्षमालाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा मैं श्री राजेन्द्रसुरि जैन धार्मिक पाठशाला के सदस्यों द्वारा एक सुन्दर व अनुठा आत्मनिर्भर जैन नामक दो दिवसीय (15 व 16 अक्टूबर) कार्यक्रम श्री राजेन्द्र जैन भवन, में आयोजित किया गया।
भवन के सभी Floors पर अनेकों स्टालस लगाये गये है, जिसमें कई जैन Entrepreneur द्वारा उनके अपने अपने Products प्रदर्शित किये गए, वहां पर घरेलू काम आने वाली चीजें प्रदर्शित की गई जिसमें धार्मिक पाठशाला के सदस्यों की एकमात्र सोच रही, जैन टू जैन, इस महाकुंभ का अवलोकन कर पाठशाला के छात्रों का मनोबल बढाया।
“आत्मनिर्भर JAINO” के उद्घाटन का लाभ मेंगलवा निवासी M/s Fybros Kundan Group, Chennai-Mumbai-Dellhi नें लिया। शनिवार ता: 15-10-2022 को सुबह 10 बजे श्री राजेन्द्र जैन भवन के प्रांगण में सकल श्री संघ एवं प.पू. साध्वीवर्या की पावन निश्रा में लाभार्थी परिवार के कर कमलों द्वारा इस Mega Fest का उद्घाटन शंखनाद के साथ हुआ, इसमें जैन तीर्थ गिरनार की भव्य रचना गुफा द्वारा की गई। इस आयोजन मैं करीबन 8000 लोगो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। और इस आयोजन की खूब अनुमोदना एवं प्रसंसा की।