पर्युषण पर्व का सामुहिक क्षमापना, अष्ट दिवसीय अखंड नवकार महामंत्र जाप एवं पारणा से समापन! आकुर्डी निगडी प्राधिकरण जैन श्रावक संघ मे चातुर्मासार्थ विराजीत डॉ. राज श्री जी, डॉ. मेघाश्री जी, साध्वी समिक्षा श्रीजी, साध्वी जिनाज्ञा श्री जी के निश्रा में आठ दिवसीय पर्युषण पर्व जप, तप, धर्म आराधना, दान, पौषद, दया के माध्यमसे एवं जिनवाणी , प्रतियोगिता की सुंदर उपाहार द्वारा अध्यात्म पुर्व बडे धुमधामसे मनाया गया! 100 से अधिक तेले, 13 अठाई एवं उपर की तपस्या, 50 पौषध एवं 400 के क़रीबन एक दिवसीय उपवास की आराधना हुई!
आठ दिवसीय अखंड नवकार महामंत्र जाप के कलश का बहुमान रेश्मा जी गणेश जी बोरा परिवार को मिला और पॉंच नवकार माला का बहुमान उज्ज्वल धर्मेंन्द्रजी रायसोनी , लिलाजी धनराजजी छाजेड, वंदना जी चंद्रकांत जी छाजेड, सोनल जी डोशी, विक्रमजी वैभवजी छाजेड इन परिवारोंको मिला! पर्युषण पर्व के आयोजन नियोजन मे संघ के वर्तमान निवर्तमान विश्वस्तोका सुंदर सहभाग रहा! संतोषजी कर्नावट, जवाहरजी मुथा, विजयजी गांधी, नेनसुखजी मांडोत, राजेंन्द्र जी छाजेड, हिरालालजी लुणावत, धनराज जी छाजेड। राजेंन्द्र जी, ज्योतिजी, साधना जी खिंवसरा।
सचिन जी गांधी, नितिन 1 Q3जी छाजेड, राजेंन्द्र जी कटारिया, दिलीप जी फिरोदिया , मोतीलालजी चोरडीया, सुर्यकांतजी मुथीयान,प्रकाश जी मुनोत, जयकुमार ओस्तवाल, राजेंन्द्र जी रातडीया, तुषार जी मुथा एवं युवा टिम ,मनिषा जैन , पल्लवी नहार, सारिका ओस्तवाल। सोनल सोनी, मिलन नहार, पुजा भंसाली, सोनल शिंगवी ( बेंगलुरु) , सुभाष जी मंडलेचा, अशोकजी विजयजी नहार आदि ने सहयोग एवं सेवा प्रदान की ! सेवाधारी शैलेश, रवि, दिपाली , ताराचंद महाराज इंदर एवं टिमद्वारा गौतमप्रसादी का सुंदर आयोजन हुआ!आज सामुदायिक क्षमापना एवं तपस्वीयोंके पारणे का कार्यक्रम हुआ! संघाध्यक्ष सुभाष जी ललवाणी ने आठ दिवसीय कार्यक्रम मे पधारे सभी महानुभवोंका स्वागत सन्मान किया!