नागदा जं. निप्र- स्थानकवासी चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड तितिन बुडानवाला ने बताया कि 28 अगस्त रविवार को प्रातः 9 बजे जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन में भगवान महावीर स्वामी का जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में जन्म वाचन में महासति दिव्यज्योतिजी पूज्य दिप्तिश्रीजी, पूज्य सौम्याश्रीजी, पूज्य वैभवश्रीजी, पूज्य काव्याश्रीजी, पूज्य नाव्याश्रीजी ठाणा 6 द्वारा भगवान के जन्म के पूर्व माता त्रिशलाजी को 14 सपने आये जिसमें प्रथम हाथी, दुसरा बैल वृषभ, तीसरा केसरी सिंह, चौथा लक्ष्मी देवी, पांचवा फुल माला, छटा चन्द्रमा, सांतवा सूर्य, आंठवा ध्वजा, नौंवा कुंभ कलश, दसवां पदम सरोवर, ग्यांरवा क्षीर समुद्र, बारंवा भुवन बिमान, तेरवां रत्न राशि, चौंदवा अग्निशिखा का वर्णन महासतियां द्वारा प्रत्येक लाभार्थी परिवार के नामों के साथ 14 सपनों के साथ विस्तृत वर्णन किया गया।
14 सपनों के लाभार्थी परिवार- प्रकाशजी राजेन्द्रजी सांवेरवाला, राजेन्द्रजी कांठेड़, दिलीप पार्थ कांठेड़, मंजु पुखराज कोलन, अरविन्द प्रशान्त गौरव नाहर, सुनील सिद्धार्थ यश सकलेचा, प्रेमलताबाई(राजा) कर्नावट, संजय प्रवीण गोखरू, मनीष कमल नयन चपलोत, सतीश उज्जवल सांवेरवाला, कमलजी अक्षतजी सिसोदिया, अशोकजी अरविन्दजी कोलन, श्रेणीक सौरभ सचिन बम, वर्धमान मुकेश शुभम धोका के नाम से प्रत्येक सपनो का वाचन किया जायेगा एवं भगवान के जन्म के बाद हर्षोल्लास पूर्वक एक दूसरे को बधाई के बाद प्रभु का प्रथम पालना झुलाने वाले लाभार्थी नरेन्द्रजी सतीशजी लुणावत एवं सुशीलजी सचीनजी कोलन द्वारा पालने में झुलाया जायेगा।
प्रभु के जन्म पर धात्मिक नाटक का मंचन- प्रभु के जन्म के पश्चात् विभिन्न महोत्सव के नाटककार में सतीश सरोज उज्जवल लुणावत, अरविंद मधुलिका नाहर, शुभम धोका, उमंग मुरडिया, रेखा धोका, संजय गोखरू, आदि कलाकारो द्वारा मंचन किया जायेगा। मंचन का विशेष विवरण एवं मार्गदर्शन प्रशान्त निधि नाहर एवं प्रियाजी नवादावाला द्वारा किया जायेगा। इसके पश्चात् जन्म की मिठाइयो का वितरण 3 लाभार्थी प्रथम नरेशजी नितिनजी ओरा द्वारा सुनीलजी हितेशजी कोठारी तिसरी अशोकजी रिषभजी नवादावाला परिवार द्वारा किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आज अतिथि सत्कार का लाभ चन्द्रप्रकाशजी दिलीपजी कांठेड, तेला लड़ी ब्रजेश भटेवरा की थी। धार्मिक प्रभावना समंकीत शान्तिलालजी जैन आईडीएफसी बैंक जाप के लाभार्थी रजनेश भटेवरा प्रश्नोत्तर कांता छिपानी सामायिक में विमलाबाई प्रेमचन्द मुरडिया संचालन अरविन्द नाहर ने किया। प्रभु जन्म पर अधिकतम संख्या में धर्मलाभ की अपील श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचन्द्र जैन लुणावत एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला द्वारा की गई।
दिनांक 27/08/2022
मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला