दधिमती माता मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
चेन्नई. सप्त दिवससीय मां दधिमती मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत साहुकारपेट के दाहिमा भवन में रोजाना विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। राजस्थान के विशेष कारीगरों ने मां दधिमती एवं अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों का निर्माण किया है।
चेन्नई में दाहिमा भवन में प्रतिष्ठित करवाई जाने वाली प्रतिमा हूबहू गोठ मांगलोद की मां दधिमती की प्रतिकृति होगी। दाहिमा भवन में सोमवार को गौपूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर सूंठवाल दाहिमा सप्तनिक शामिल हुए।
सोमवार को विशेष कार्यक्रमों के तहत धूपाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम हुए। इसके साथ ही आचार्य विजय प्रकाश तिवारी के सान्निध्य में हवन व अनुष्ठान के कार्यक्रम भी हुए। इस कार्यक्रम में श्रीनिवास वेंकटेश तिवारी मुख्य सहयोगी तथा दीनदयाल, विनोद कुमार गोठेचा, श्यामसुन्दर, किशन तिवारी सहयोगी रहे।
श्री मद्रास दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट चेन्नई के मंत्री इन्दर कुमार मिश्र ने बताया कि दधिमती मातेश्वरी दाहिमा समाज की कुलदेवी है। नागौर जिले के गोठ मांगलोद के समीप रहने वाले जाट, चौधरी परिवार के साथ ही गेलड़ा जैन, सराफ अग्रवाल, बाहेती माहेश्वरी समाज के लोग भी दधिमती माता को अपनी कुलदेवी के रूप में पूजते हैं।
मिश्र ने बताया कि महोत्सव के तहत मंगलवार को सुबह 10.15 बजे श्री विग्रह देव प्रतिमाओं का महाभिषेक, औषधि स्नान व हवन का आयोजन होगा। मंगलवार को ही सायं 4.35 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।
जो दाहिमा भवन से रवाना होकर एलिफेंट गेट स्ट्रीट, मिन्ट स्ट्रीट, एनएससी बोस रोड साहुकारपेट के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मनगप्पन स्ट्रीट स्थित दाहिमा भवन पहुंंचकर संपन्न होगी।
रात्रि 8 बजे से संगीतमय जागरण का आयोजन होगा जिसमें राजस्थान के भजन गायक कुलदीप ओझा दाधीच भजनों की प्रस्तुति देेंगे।