रायपुरम में स्थित श्री जी के जैन हायर सेकेंडरी विद्यालय में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस विद्यालय प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे फ्यूचरा ग्रुप के सीईओ श्री राजेश जैन जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे आरसीसी के जिलाध्यक्ष श्री सुब्रमनी जी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति की तरफ से श्री जैन शिक्षण संघ के अध्यक्ष श्री महावीर पारिख, पत्राचारक श्री महावीर कोठारी, श्री जैन शिक्षण संघ के सचिव श्री नरेंद्र मर्लेचा ,कोषाध्यक्ष श्री अशोक बोहरा, हायर सेकेंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी, प्राइमरी अंग्रेजी माध्यम के सचिव श्री राजेन्द्र कोठारी एवं सदस्य के रूप मे श्री अशोक वैद, श्री भरत बाफना, श्री धर्मेश बोहरा, श्री रिषभ कोठारी प्रागंण मे उपस्थित रहे।
आजादी का अमृत महोत्सव का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि एवं मेहमान वृंद के कर कमलो द्वारा हुआ।इस पावन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राजेश जैन ने 76वीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा छात्रों के बहुमुखी प्रतिभा का विकास ही आधुनिक भारत का आधार है। विशिष्ट अतिथि ने कहा त्याग और बलिदान ही देश की स्मिता को बनाए रखती है। विद्यालय प्रबंधन की तरफ से अध्यक्ष श्री महावीर पारिख ने घर-घर तिरंगा के नारा को बुलंद करते हुए कहा कि हमारी अभिव्यक्ति ही देशभक्ति हो।वही पत्राचारक श्री महावीर कोठारी ने अपने अभिभाषण मे कहा स्वतत्रंता, विचार, संकल्प, कार्य और उपलब्धियाँ आजादी के अमृत महोत्सव का उद्देश्य है।
हायर सेकंडरी के सचिव श्री ज्ञानचंद कोठारी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा किसी व्यक्ति विशेष मे नहीं बल्कि विचारों मे देशभक्ति और आत्मा मे त्याग और बलिदान की भावना होनी चाहिए। छात्राओं द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सफल कार्यक्रम के लिए श्री ज्ञानचंद कोठारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया।