चूलै में डेमोलिस रोड़ स्थित रैनबौ सिद्धाचल अपार्टमेंट (ओल्ड नटराज थियेटर) एवं रैनबौ फाउंडेशन के तत्वावधान में एवं आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर की निश्रा में श्री वासुपूज्य जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा आगामी 20 जनवरी 2020 को होगी।
अंजनशलाका प्रतिष्ठा का मुहुर्त आचार्य ने बुधवार को जिनालय के निर्माण सहयोगी अनोपचंद गजराज सुशीलकुमार पुखराज महावीर नवीन विकास भिड़कचा परिवार को प्रदान किया।
भिड़कचा परिवार करीब तीन सौ लोगों के संघ को साथ लेकर किलपाॅक स्थित एससी शाह भवन में मुहुर्त के लिए निवेदन के लिए आचार्य के पास पहुंचे।
आचार्य से मुहुर्त पाकर उपस्थित जनसमूह खुशी से झूम उठा। इस मौके पर आचार्य ने कहा इस अंजनशलाका के हम तो निमित्त बनेंगे, वास्तव में यह तो परमात्मा की कृपा है।
ज्यादा से ज्यादा लोग प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जुड़ें और हर व्यक्ति में परमात्मा बसे। समग्र कार्य परमात्मा की आज्ञानुसार से होने चाहिए। रैनबौ फाउंडेशन के चेयरमैन अनोपचंद भिड़कचा ने बताया कि अंजनशलाका प्रतिष्ठा के निमित्त 16 से 20 जनवरी तक पंचांहिका महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा पन्नालाल सिंघवी, नवरतनमल कोचर एवं सुरेश गुलेच्छा के मार्गदर्शन से जिनालय निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिनालय प्रतिष्ठा का मुहुर्त दिए जाने पर अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों में खुशी की लहर छा गई। किलपाॅक मूर्तिपूजक जैन संघ के ट्रस्टियों ने भिड़कचा परिवार का तिलक, माला, श्रीफल व शाल से बहुमान किया।