दुर्ग जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज की जन्म जयंती एवं श्रमण संघ के आचार्य ध्यान योगी डॉ शिव मुनि महाराज की जन्म जयंती के प्रसंग पर 5 दिन से दिवसीय धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, इसी क्रम में बड़ी साधु वंदना स्वाध्याय साधना।
आचार्य सम्राट जयमल जी महाराज के जन्म जयंती पर 200 सामूहिक ईकासना का आयोजन आज जय आनंद मधुकर रतन भवन बांधा तालाब दुर्ग में किया गया। 19 सितंबर को आचार्य जयमल जी एवं शिव मुनि जी महाराज के जीवन दर्शन पर गुणानुवाद सभा रखी गई है। छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गुरु भक्तों के गौतम प्रसादी की व्यवस्था श्री धर्मचंद डॉक्टर हर्ष जी लोढा के द्वारा रखी गई है।
51 दिवसीय पंच तीर्थंकर जाप प्रारंभ
संसार के सभी व्यक्ति निरोगी हो सभी व्यक्ति सुखी हो और सभी समृद्धशाली बने इस भावना के साथ जय आनंद मधुकर रतन भवन में 51 दिवसीय पंच तीर्थंकर जाप प्रारंभ हुआ जो प्रतिदिन 11 घंटे तक चलेगा।
संत गौरव मुनि के मार्गदर्शन में आज जाप अनुष्ठान श्री गुलाबचंद विकास जी चोपड़ा के निवास बांधा तालाब दुर्ग में आयोजित था। इसी तरह प्रतिदिन जैन समाज के घरों में यह 11 घंटे का जाप आयोजित रहेगा जो आने वाले 14 नवंबर तक चलेगा।
कल प्रश्न मंच का आयोजन
18 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे 4:00 बजे तक धार्मिक प्रश्न मंच का तथा रात्रि 8:30 बजे जयमल जी महाराज के जाप एवं ध्यान का आयोजन किया गया। जिसमें भंडारी परिवार की ओर से जाप में भाग लेने वाले सभी परिवारों को प्रभावना वितरित की जाएगी।
आयंबिल की 72 वीं वर्षगांठ संत रतन मुनि के सानिध्य में
20 सितंबर को जैन समाज के सभी संप्रदाय के लोग दुर्ग शहर में विगत 72 वर्षों से चल रही आयंबिल तप आराधना की 72 वीं वर्षगांठ संत रतन मुनि एवं विवेक मुनि तथा नगर में विराजमान साधु साध्वी के सानिध्य में मनाई जाएगी। रावत मल हनुत मल श्री श्री माल परिवार इस आयोजन के लाभार्थी परिवार हैं।
उपरोक्त सभी आयोजन को सफल बनाने हेतु श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्य लगे हुए हैं।