तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई के द्वारा आचार्य श्री महाश्रमणजी 46वें दीक्षा दिवस के अवसर पर स्थानीय तेरापंथ भवन, साहुकारपेट में *आचार्य श्री महाश्रमण से प्रेरित जीवन विषय पर भाषण प्रतियोगिता रखी गई!
तेयुप अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा के स्वागत वक्तव्य के साथ प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई! सभी प्रतिभागीयों ने बहुत ही सुन्दर सारगर्भित तरीके से आचार्य श्री महाश्रमण के जीवन दर्शन का चित्रण करते हुए, उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया!
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनोज डुंगरवाल, द्वितीय स्थान पर राकेश माण्डोत, तृतीय पंकज सुराणा रहे! निर्णायक की भूमिका श्री ललीत दुगड़ ने निभाई! विजेता एवं सभी प्रतिभागीयों को तेयुप द्वारा सम्मानित किया गया!
प्रतियोगिता के साथ तुलसी संगीत मण्डल द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण के संबधित गीतों द्वारा समा को बांधे रखा! बीच बीच में आचार्य श्री से संबंधित प्रश्न पुछे गये, सही उत्तर देने वालों को तेयुप द्वारा स्मृति चिन्ह दिया गया! कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने किया!
इस अवसर पर सभा मंत्री श्री विमल चिप्पड़, गणमान्य व्यक्तित्व के साथ तेयुप एवं किशोर मंडल के सदस्य उपस्थित थे! इस पुरे कार्यक्रम की संयोजना में श्री नवीन बोहरा, नितेश मरलेचा का सराहनीय सहयोग रहा!