मानव सेवा के तहत आचार्य शुभचंद्र के 81 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन एवं जयमल जैन युवक परिषद द्वारा अनेक जन कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए । जयधुरंधर मुनि एवं समणी प्रमुखा श्रीनिधि की प्रेरणा से वेपेरी स्थित जय वाटिका मरलेचा गार्डन में निशक्त , दिव्यांग जनों को व्हील चेयर का वितरण किया गया । जिसमें कंचन बोहरा, कमला बोहरा, ललिता कोठारी ,संतोष गादिया सहित अनेक सदस्यों ने अपना योगदान प्रदान किया।
इसके अलावा किलपाॅक स्थित देवदर्शन अपार्टमेंट के बाहर नवनील बोहरा , भंवरलाल सेठिया, सुनील झामड, नितिन चोपड़ा, सोहनलाल बाघमार के सहयोग से हजार लोगों को अन्न दान किया गया ।
अन्नादानम के अवसर पर किलपाॅक युवा संघ के सदस्यों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की । साथ ही जय रॉयल ग्रुप द्वारा जन्मोत्सव के उपलक्ष में जैन मेडिकल रिलीफ सोसायटी को 81 डायलिसिस हेतु सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर जयधुरंधर मुनि ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा होती है।
महापुरुषों के जयंती के प्रसंग पर इस प्रकार के मानव सेवा के कार्य करने से विशेष पुण्य का लाभ प्राप्त होता है।
जयमल जैन चतुर्मास समिति के प्रचार-प्रसार चेयरमैन ज्ञानचंद कोठारी ने बताया जन्मोत्सव के उपलक्ष में वेपेरी स्थित जयमल जैन पौषधशाला में भी शांतिलाल बोहरा के परिवार के सहयोग से अन्नदानम एवं छाछ का वितरण किया गया।