कोलकाता. जैन समाज का एक सपना साकार होने जा रहा है। जैन संस्कृति, कोलकाता द्वारा एक प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। एक छात्रावास के रूप में कांकुडग़ाछी इलाके में एक भवन निर्माण की शुरूआत की गई।भवन निर्माण का काम पूर्ण होने पर इस भवन में भक्तामर विधान का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के भाई बहन बड़ी संख्या मे उपस्थित थे। प्रतिष्ठाचार्य पंडित आनंद प्रकाश जैन के निर्देशन में अजित सेठी के नेतृत्व में जैन संस्कृति के सदस्यों ने इस सामूहिक भक्तामर विधान में भाग लिया।इस छात्रावास में बाहर से शिक्षा लेने आने वाली जैन छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था होगी। आचार्य शांतिसागर महाराज के 100वें दीक्षा वर्ष के अवसर पर कोलकाता जैन समाज ने यह पहल की है। इस छात्रावास की शुरूआत आचार्य शांतिसागर महाराज को नमन है। यह जानकारी जैन संस्कृति के महेंद्र पांड्या ने दी।
आचार्य शांतिसागर जैन छात्रावास का भवन पूजन सम्पन्न
By saadhak
on
No Comments
/
727 views