चेन्नई. साध्वी नेहाश्री के सान्निध्य तथा एस.एस. जैन संघ के तत्वावधान में आचार्य विजयराज का 61वां जन्म महोत्सव अष्ठ दिवसीय धर्म आराधना के साथ 6 अक्टूबर को महावीर भवन जैन दादावाड़ी अयनावरम में आयोजित किया जाएगा।
धर्म आराधना 29 सितम्बर से चल रही है। जन्म दिवस सामूहिक एकासना व तेले तप के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर 108 तेले तप होगी।
संघ के महामंत्री सुभाष छाजेड़ ने बताया कि समारोह की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। नवयुवक मंडल, महिला मंडल भी समारोह में सहयोग करेंगे।