बेंगलुरु। राजस्थान परिषद द्वारा आचार्य तुलसी चेतना सेवा केंद्र में विशिष्ट व्यक्तियों के साक्षात्कार हेतु निर्मित स्टूडियो का शुभारंभ संस्कारक दिनेश मरोठी एवं देवांग बैद ने जैन संस्कार विधि से हीरालाल मालू के कर कमलों से करवाया।
परिषद अध्यक्ष कमल तातेड़ ने सभी का स्वागत किया एवं स्टूडियो के बारे में जानकारी प्रदान की। स्टूडियो उद्घाटन से पूर्व आचार्यश्री महाश्रमणजी ने समस्त पदाधिकारियों एवं उद्घाटनकर्ता को मंगल पाठ सुनाया एवं शुभ भविष्य की मंगल कामना की।
राजस्थान परिषद द्वारा निर्मित यह स्टूडियो मुख्य रूप से तेरापंथ धर्मसंघ की उन विशिष्ट हस्तियों का साक्षात्कार लेने के लिए निर्मित किया गया है जिन्होंने जीवन में संघर्ष करते हुए आगे बढ़कर आज एक विशेष मुकाम पाया है, जिनका नाम आज एक विशिष्ट हस्ताक्षर बन गया है।
स्टूडियो में उन सभी व्यक्तित्व का साक्षात्कार लेकर उनकी जीवनी का प्रकाशन किया जाएगा ताकि उनसे प्रेरणा लेकर समाज का अन्य वर्ग भी आगे बढ़ सके एवं अपने जीवन में विशिष्ट स्थान हासिल कर सकें।
स्टूडियो में प्रथम साक्षात्कार हीरालाल मालू, श्रीमती शम्मी – संजय चौरडिया एवं सोहनलाल मांडोत का किया गया। उद्घाटन एंवम् साक्षात्कार में संयोजक सुनील दुगङ, मंत्री मनीष तातेड़, ऋषभ बरडिया, दिनेश मरोठी, विनय बैद, जिया जैन, रूपचंद पुगलिया ,कनक सेठिया राजेश सेठिया , चैनरूप सींघी, राजेश बछावत एवं रश्मि गिडिया आदि का विशेष श्रम रहा।