चेन्नई तेयुप का पांचवाँ संस्करण
अभातेयुप प्रबंधन मण्डल की रही उपस्थिति
ट्रिप्लीकेन, चेन्नई : – अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में, तेयुप चेन्नई की संयोजना में मानव सेवा को समर्पित उपक्रम के अन्तर्गत नवीन आचार्य महाप्रज्ञ मेडिकल स्टोर का जैन संस्कार विधि से शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर पुर्व में ट्रिप्लीकेन में संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोसिस सेंटर एंड डेंटल केयर और आचार्य महाश्रमण क्लीनिक का भी परिवर्तित भवन में शुभारम्भ हुआ।
नमस्कार महामंत्र सम्मुच्चारण के साथ प्रायोजक जैतारण निवासी, चेन्नई प्रवासी स्वर्गीय श्री अमरचन्द छल्लाणी की पुण्य स्मृति में श्रीमती कमलाबाई, विनोद कुमार, वसंत कुमार, सुरेश कुमार, दीपक, उज्जवल, मोहित, हर्ष, शौर्य छल्लाणी परिवार एवं अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा और अतिथियों द्वारा फीता खोला गया व पट्ट का अनावरण किया गया।
अभातेयुप संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती, मांगीलाल पितलिया, पुखराज पारख ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारम्भ विधि सम्पादित की। अभातेयुप अध्यक्ष पंकज डागा ने तेयुप चेन्नई द्वारा शहर के इस पाँचवें संस्करण के उद्घाटन की शुभकामना देते हुए, सभी को संघ सेवा में योगभूत बनने का आह्वान किया। तेयुप चेन्नई अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने सभी का स्वागत करते हुए प्रायोजक परिवार, संस्कारकों को साधुवाद सम्प्रेषित किया। अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश डागा ने छल्लाणी परिवार के संघभक्ति की सराहना करते हुए कहा कि भाई विनोदजी गुरुदेव के चेन्नई चातुर्मास के समय विशाखापत्तनम से चेन्नई तक की पैदल यात्रा में सहभागी बने। उस चातुर्मास काल में मासखमण की तपस्या भी की।
आपने परिवार के प्रति शुभकामना करते हुए इसी तरह संघसेवा में योगभूत बनने का कहा। तेयुप चेन्नई द्वारा अनुदानदाता परिवार का सम्मान किया। मंत्री संतोष सेठिया ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अभातेयुप प्रबंधक मण्डल, तेयुप चेन्नई की टीम, डॉ महावीर गोलेच्छा, धरमचन्द लूंकड़ एवं गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे। संस्कारकों द्वारा वृहद् मंगल पाठ के साथ शुभारम्भ संस्कार परिसम्पन्न हुआ।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई