Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

आचार्य महाप्रज्ञ के जीवन में निर्झर सी निर्मलता व गतिशीलता थी : साध्वी अणिमाश्री

प्रज्ञा दिवस का हुआ आयोजन   

रविवार को प्यारेलाल पितलिया ग्रहण करेंगे पदभार
 

तेरापंथ धर्म संघ के दसवें आचार्य प्रेक्षा प्रणेता आचार्य श्री महाप्रज्ञजी का 102वां जन्मदिवस प्रज्ञा दिवस के रूप में आचार्य महाश्रमण जैन तेरापंथ पब्लिक स्कूल में साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में मनाया गया।    साध्वी श्री अणिमाश्री ने अपने श्रद्धासिक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य महाप्रज्ञजी प्रज्ञा के बेताज बादशाह थे। उनके मस्तिष्क में दुर्लभ ज्ञानमणियां थी। उनके नजरों में नेह का निर्झर प्रवाहित होता था। उनकी साधना में सूर्य सी तेजस्विता थी। उनके आभामंडल में शशि जैसी शीतलता थी। उनके विचारों में, चिंतन में सागर की गहराई थी।

उनके चारित्र में हिमालय जैसी ऊंचाई थी। उनके जीवन में निर्झर जैसी गतिशीलता थी। उनके वदन पर फूलों सी मुस्कुराहट थी। उनके भीतर आचार्य भिक्षु जैसी आचारनिष्ठा थी। जयाचार्य सी प्रज्ञा, प्रतिभाबल व स्थितप्रज्ञ थे। तुलसी की आत्मा व उनके भाष्यकार थे।  महनीय विशेषताओं के महापुञ्ज आचार्य महाप्रज्ञ अपने समर्पण व गुरु के प्रति विनम्रता के कारण तेरापंथ के सर्वोच्च शिखर पर आसीन हुए। उनकी उपशम कषाय की साधना ने उनको भगवत्स्वरूपमय बना दिया। 

साध्वी सुधाप्रभा ने कहा आचार्य महाप्रज्ञ एक ऐसे महायोगी थे, जिन्होंने योग की साधना कर अयोग की दिशा में महाप्रस्थान किया। साध्वी समत्वयशा ने कुशल मंच संचालन किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शांति दुधोड़िया, तेरापंथ युवक परिषद् के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मुकेश नवलखा, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के चीफ ट्रस्टी श्री एम सी बलदोटा, श्री कैलाश गोयल, श्री मुकेश रांका, श्री ताराचंद आंचलिया ने अपने भावों की प्रस्तुति दी। श्रीमती सुभद्रा लुणावत ने कन्या मंडल के साथ महाप्रज्ञ अष्टकम की प्रस्तुति दी। मंगलाचरण संगीता बाफना व शोभा भंसाली ने किया। सैकड़ों श्रावक श्राविकाओं ने अपने आराध्य आचार्य श्री महाप्रज्ञ की अभिवंदना में त्याग प्रत्याख्यान के माध्यम से अभ्यर्थना की।


रविवार को प्यारेलाल पितलिया करेंगे शपथ ग्रहण
 

 साध्वी अणिमाश्री के सान्निध्य में रविवार को प्रातः श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा चेन्नई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया शपथ ग्रहण करेंगे। स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि निवर्तमान अध्यक्ष श्री विमल चिप्पड़ नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्यारेलाल पितलिया एवं उनकी नवगठित टीम को शपथग्रहण करवायेंगे। श्री प्यारेलाल पितलिया दोपहर को साहूकारपेट तेरापंथ भवन में स्थित तेरापंथ सभा कार्यालय में जैन संस्कार विधि द्वारा विधिवत पदभार संभालेंगे।
           

स्वरुप चन्द दाँती, प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar