Share This Post

Featured News / Featured Slider / Khabar

आचार्य भगवन्त पूज्यश्री शोभाचन्द्रजी म.सा का दीक्षा दिवस मनाया गया

आचार्य भगवन्त पूज्यश्री शोभाचन्द्रजी म.सा का दीक्षा दिवस मनाया गया

जीवन निर्माण के शिल्पकार कुशल पारखी रत्नवंश के छठे आचार्य भगवन्त पूज्यश्री शोभाचन्द्रजी म.सा का दीक्षा दिवस श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ तमिलनाडु के तत्वावधान में स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट, चेन्नई में जप तप त्याग पूर्वक मनाया गया |

स्वाध्याय भवन, साहूकारपेट,चेन्नई में रत्नवंश के छठे आचार्य पूज्यश्री शोभाचंद्रजी म.सा का दीक्षा दिवस श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के तत्वावधान में मनाया गया |

वरिष्ठ स्वाध्यायी आर वीरेन्द्रजी कांकरिया ने दैनिक स्वाध्याय के अंतर्गत जिनवाणी में प्रकाशित भावी आचार्यश्री महेन्द्रमुनिजी म.सा के प्रवचन ” कठिन हैं रस-परित्याग की साधना ” रस परित्याग, रसनेन्द्रिय पर विजय एवं श्रीमती अंशु संजयजी सुराणा के आध्यात्मिक- विकास विचार ” योगों का सदुपयोग : दूर करें भवभ्रमण का रोग ” पर अनुप्रेक्षा की |

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ,तमिलनाडु के निवर्तमान कार्याध्यक्ष आर नरेन्द्रजी कांकरिया ने धर्मसभा में कहा कि उनका जन्म सौभाग्य पंचमी की तिथि को होने के कारण से उनके पिता-माता श्री भगवानदासजी-पार्वती देवीजी छाजेड़ मुथा ने बालक का नाम शोभा रखा | उनकी जन्म तिथि सौभाग्य पंचमी श्रुत पंचमी व ज्ञान पंचमी के रुप में प्रचलित हैं | बालक शोभा की तेरह वर्ष की वय मे जयपुर मे आचार्यश्री कजोडीमलजी म.सा के मुखारविन्द से सम्वत 1927 मे भागवती दीक्षा बसन्त पंचमी को हुई | नवदीक्षित श्री शोभाचंद्रजी म.सा को दो आचार्यों,एक आचार्यश्री कजोडीमलजी म.सा व दूसरे आचार्यश्री विनयचंद्रजी म.सा का मंगल सानिध्य प्राप्त हुआ,उनकी सन्निधि में आपके संयममय जीवन में निखार आया | आचार्य शोभाचंद्रजी म.सा जीवन निर्माण के शिल्पकार व कुशल पारखी थे,उन्होंने पांच वर्ष की दीक्षा पर्याय वाले नवदीक्षित बालमुनि श्री हस्तीमलजी म.सा की योग्यता की परख करते हुए उनके सोलह वय की उम्र में ही आचार्य बनाने का निर्णय लेकर उतराधिकारी के रुप मे घोषणा करते हुए जिनशासन में अनुपम इतिहास बना दिया था |

उन्होंने आचार्यश्री के गुणगान के अंतर्गत सेवा व ज्ञान गुण के अनेक उद्दरण रखते हुए गद्य-पद्य के माध्यम से विस्तृत चरित्रमय परिचय दिया | आचार्यश्री विनयचंद्रजी म.सा के स्थिरवास काल मे आप सेवा में रहे तब आपको पूज्य श्रीलालजी म.सा श्री देवीलालजी म.सा श्री ताराचंदजी म.सा श्री छोटेलालजी म.सा श्री पूर्णमलजी म.सा श्री माधवमुनिजी म.सा के संग स्नेह पूर्वक मिलन संबंध व ज्ञान चर्चा का सुअवसर प्राप्त हुआ | आचार्य शोभाचन्द्रजी म.सा के मुखारविन्द से पांच महान सन्त रत्नों व सौलह महासतियों की दीक्षा सम्पन्न हुई |आचार्य शोभाचन्द्रजी म.सा ने प्रज्ञा चक्षु आचार्य पूज्यश्री विनयचंद्रजी म.सा की जोधपुर में चौदह वर्षों तक निरन्तर सेवाएं की |

धर्म सभा में वरिष्ठ श्रावक श्री चंपालालजी बोथरा,रुपराजजी सेठिया,श्री रत्न हितैषी श्रावक संघ, तमिलनाडु के उपाध्यक्ष गौतमचंदजी मुणोत कोषाध्यक्ष अम्बालालजी कर्णावट,स्वाध्यायी लीलमचंदजी बागमार,युगल बन्धु दीपकजी योगेशजी श्रीश्रीमाल उच्छबराजजी गांग,श्रीमती बसंतीदेवीजी कर्णावट,पुष्पलताजी गादिया श्री जैन रत्न युवक परिषद् तमिलनाडु के शाखा प्रमुख संदीपजी ओस्तवाल आदि की सामायिक परिवेश में उपस्थिति प्रमोदजन्य रहीं | श्रीमती उर्मिलादेवीजी कांकरिया ने मांगलिक सुनाई |

प्रेषक :-

श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ – तमिलनाडु ” स्वाध्याय भवन “24 / 25 बेसिन वाटर वर्क्स स्ट्रीट साहूकारपेट,चेन्नई 600 079.

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar