परम पूज्य आचार्य भगवंत श्रीमदविजय जगच्चन्द्र सूरिश्वरजी महाराजा के शिष्य प पू श्री विनित चन्द्र विजयजी म.सा आदी ठाणा 3 प पू साध्वीजी भगवंत श्री रत्नचुला श्री जी की आज्ञानुवर्ती शिष्या प पू साध्वीजी श्री मोक्षधर्मा श्री जी आदि ठाणा 3 श्री संघ में भव्य चातुर्मास निमित महा मंगलकारी प्रवेश की शोभायात्रा 4-7-2019 गुरुवार 🔔 प्रातः 07.11 am श्री शीतलनाथ मंदिरजी से हर्ष उल्लाश से बाजते गाजते प्रारम्भ हुआ।
बालाजी थेटर , कामराज सालै , 45 फ़ीट रोड श्री दिगम्बर जैन मंदिर होते हुये अन्ना सालै मंदिरजी से पहुँचा । गुरुभगवंतो का भव्य सामैया व गहुली श्री शीतलनाथ मंदिर के समीप किया गया ।
-: मंगल कार्यक्रम: – 08.30 am धर्मसभा स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी ने किया, चार्तुमास में होंने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा उपाध्यक्ष कुशलराज बन्दा मुथा रखी गयी।
युवाओ को विशेष ध्यान में रखते हुए रोज प्रवचन का समय 08.30 am को रखा गया। मुनिभगवंत ने धर्मसभा में ज्ञान, दर्शन, चारित्र,तप को गहराई से समझने की जरूरत है। इस चार्तुमास दौरान हमारी धर्म की आराधना, तप व ज्ञानशाला दुकान चालू हो जायेगी आप जितना आप लाभ ले सकते हो लाभ ले लीजिए।
श्री संघ के सभी स्थानीय मंडल शोभा यात्रा में भाग बड़े हर्ष उल्लास भाग लिया। महा मंगलकारी गुरुभगवंतो के प्रवेश निमित माँगलिकआयम्बिल व्यवस्था श्री जैन भवन में रखी है , 23 तपस्विगन ने आयम्बिल तप की आराधना की।