चेन्नई. गोपालपुरम स्थित छाजेड़ भवन में विराजित कपिल मुनि के सानिध्य व श्री जैन संघ के तत्वावधान में रविवार को आचार्य जयमल का 311वां जन्म जयंती महोत्सव आयोजित होगा। इसके साथ ही श्रमण संघ के प्रथम पट्टधर आचार्य आत्माराम की जन्म जयंती और आचार्य डॉ. शिवमुनि का 77वां जन्म जयन्ती समारोह जप तप की आराधना और सामूहिक सामायिक साधना के द्वारा मनाया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं के द्वारा एकासन, आयम्बिल, उपवास आदि तप की आराधना की जाएगी। मुनि ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया कि इन तीनों आचार्यों की जन्म जयन्ती के मौके पर अधिकाधिक धर्म आराधना और जीवदया, शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करें। इन महापुरुषों का का समग्र जीवन आत्म कल्याण के साथ मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहा है। अत: इनकी जन्म जयन्ति को परोपकारी कार्यों के सम्पादन के साथ मनाएं।
संघमंत्री राजकुमार कोठारी ने बताया रविवार को जन्म जयंती महोत्सव का आरम्भ सवेरे 9.15 बजे होगा जिसमें मुनि प्रवचन के दौरान आचार्य त्रय के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। समारोह में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे। समारोह की तैयारी में संघ के पदाधिकारी, युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य जुटे हैं।