Share This Post

Featured News / Khabar

आचार्य जयमल के 313वें जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

(no subject)

चेन्नई. जयगच्छाधिपति आचार्य पार्श्वचन्द्र महाराज एवं मुनि डॉ पदमचंद्र महाराज की पावन प्रेरणा से एक भवावतारी चरित्र चूड़ामणि चर्चा चक्रवर्ती भीष्म प्रतीज्ञाधारी युग प्रधान आचार्य सम्राट 1008 जयमल महाराज की 313 वीं जन्म जयंती हर्षोल्लास से संपूर्ण भारत में मनाई गई।

इस मौके पर श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ एवं जेपीपी अहिंसा रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रथम जाप दिवस पर मुनि रामचंद्र द्वारा रचित चमत्कारी जय जाप की आराधना संपूर्ण भारत में अनेक गुरु भक्तों ने घर बैठे-बैठे 3 दिन के लिए नौ – नौ बार किया। प्राप्त जाप आराधकों की सूची में से 21 लकी ड्रा निकाला गया। लकी ड्रा का लाभ अखिल भारतीय जय जाप समिति के चेयरमैन शांतिलाल चोपड़ा ने लिया।

द्वितीय ज्ञान एवं गुण कीर्तन दिवस पर मधु कटारिया ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा अनेक गुरु भक्तों द्वारा आचार्य जयमल का गुणगान किया गया। साथ ही समणी प्रमुखा श्रीनिधि एवं श्रुतनिधि के द्वारा ऑनलाइन पर ‘किसकी होगी जय’ प्रतियोगिता रखी गई जो 6 सितंबर 2020 को मध्यान्ह 1:00 बजे खेलाई जाएगी।

जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ऐसी ही ओर एक प्रतियोगिता ‘जय वीडियो मेकिंग कंपटीशन’ जिसमें प्रतियोगियों को चमत्कारी जय जाप का वीडियो बनाकर 13 सितंबर 2020 तक भेजना है। दोनों प्रतियोगिता का लाभ छत्तीसगढ़ के उगमराज कोठारी ने लिया।तृतीय तप दिवस सामूहिक तेला एवं एकासन के रूप में मनाया गया।

जिसमें 35 तपस्वीयों ने तेले तप की आराधना की और 160 तपस्वीयों ने घर बैठे – बैठे एकासन तप आयोजन में भाग लिया। तेला करने वाले तपस्वीयों की अनुमोदना का लाभ सुरेशचंद कोठारी ने लिया और घर बैठे-बैठे सामूहिक एकासन तप अनुमोदना का लाभ धर्मीचंद राजेशकुमार सुनीलकुमार मुकेशकुमार संजयकुमार बोहरा परिवार और पारसमल गणपतराज अशोककुमार अंकुश आदर्श बोहरा परिवार ने लिया। 

श्री अखिल भारतीय श्वेतांबर स्थानकवासी जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री विजयसिंह पींचा ने यह जानकारी दी।    

Share This Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Skip to toolbar