चेन्नई. किलपॉक श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में बुधवार को जीव दया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां ओटेरी स्थित पिंजरापोल में संघ की ओर से एक ट्रक घास गोवंश को खिलाई गई।
किलपॉक महिला मंडल की सदस्यों ने वहां नवकार मंत्र का उच्चारण किया। संघ की ओर से आचार्य तीर्थ भद्रसूरीश्वर की निश्रा में चैत्य परिपाटी का आयोजन भी किया गया जिसमें गाजे बाजे के साथ मिलर्स रोड स्थित नमिनाथ जिनालय, अरिहंत वैकुंठ स्थित मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय, लुम्बिनी शांतिनाथ जिनालय, टंकारिया मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय और देवदर्शन महावीर जिनालय के दर्शन करने आचार्य तीर्थ भद्रसूरिश्वर एवं अन्य मुनिवृंद चतुर्विध संघ के साथ सम्मिलित हुए।
आचार्य के सान्निध्य में मुनि तीर्थ कलशविजय ने एससी शाह भवन में संवत्सरी के अवसर पर बारसा सूत्र का वाचन किया। उनको सूत्र के 1200 श्लोक कंठस्थ हैं।
श्रद्धालुओं ने मुनि की अनुमोदना की। आचार्य तीर्थभद्र सूरीश्वर ने बताया कि मुनि ने ये श्लोक अपने विहार के दौरान कंठस्थ किए जो अपने आप में एक मिसाल है।