चेन्नई. विरुगम्बाक्कम स्थित एमएपी भवन में चातुर्मासार्थ विराजित कपिल मुनि के सानिध्य व श्री जैन संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को आचार्य आनन्द ऋषि की 120वीं एवं उपाध्याय प्रवर केवलमुनि की 107वीं जन्म जयन्ती जप तप की आराधना के साथ समारोह पूर्वक मनाई जाएगी।
इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा 3-3 सामायिक की साधना, एकासन व आयम्बिल, उपवास तप की आराधना की जाएगी। जैन कॉन्फ्रेंस युवा शाखा के प्रांतीय अध्यक्ष आशीष पगारिया ने बताया कि समता के साधक दोनों महापुरुषों के जन्म दिवस को सामायिक और एकासन तप दिवस के रूप में मनाया जाएगा। संघ के तत्वावधान में बड़ी संख्या में एकासन तप होगा।
इस दौरान कपिल मुनि सवेरे 9 से 10.30 बजे तक प्रवचन में आचार्य आनन्द ऋषि और उपाध्याय प्रवर केवल मुनि के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रोशनी डालेंगे।
इस प्रसंग पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य, महिला मंडल, युवक मंडल के सदस्य तैयारियों में जुटे हैं।