भद्रतप के 222 तपस्वियों का पचक्खाण उत्सव हुआ आयोजित
चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट एवं किलपाॅक श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान और गच्छाधिपति आचार्यश्री उदयप्रभ सूरीश्वरजी एवं आचार्यश्री युगोदयप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में भद्रतप के 222 तपस्वियों का पचक्खाण उत्सव रविवार को एससी शाह भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर तपस्वियों ने पचक्खाण ग्रहण करने की विधि के अंतर्गत परमात्मा की प्रदक्षिणा दी एवं आचार्यश्री और उपस्थित सकल संघ ने उनका अक्षत से बधामणा किया।
इससे पूर्व आचार्यश्री का पदार्पण पचक्खाण उत्सव के लाभार्थी संघवी गंगादेवी रतनचंद बालगोता परिवार के गृहांगन में हुआ, जहां भद्रतप के तपस्वियों का बहुमान किया गया। आचार्यश्री उदयप्रभ सूरीश्वरजी ने तपस्वियों की अनुमोदना करते हुए कहा कि देहबल, मनोबल और अनुग्रहबल के साथ आपका भद्रतप पूर्ण होने जा रहा है। उन्होंने कहा जहां पर अंदर की मस्ती रहती है, वहां बाह्य कार्यकलापों से कोई जुड़ाव नहीं रहता। इस भद्रतप में कई 80 वर्ष के श्रावक, भाई- भाई, पति-पत्नी, सास-बहू, देवरानी- जेठानी एकसाथ जुड़े हैं। उन्होंने भद्रतप तपस्वियों को पारणा करने के बाद की सावधानियां रखने की हिदायत दी।
आचार्यश्री ने कहा शरीर कम हो गया, उसकी चिंता मत करना, आपके कषाय भी कम हुए हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में उपधान तप में युवावर्ग जुड़ रहा है, एक समय था जब उम्रदराज श्रावक ही इससे जुड़ते थे। यह धर्म के प्रति अहोभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा स्थान, सहयोग और गुरु सबका एकसाथ संयोजन मिलना मुश्किल होता है लेकिन यह संयोग काकटूर तीर्थ में आया है। उन्होंने कहा ऋणानुबंध अच्छे रखने से बहुत फायदे होते हैं। जीवन में द्रव्य से ज्यादा भावों का उल्लास, उमंग होना चाहिए। इस दौरान तेनाली जैन संघ ने उपस्थित होकर आचार्यश्री से उपधान तप के आयोजन की विनंती की। आचार्यश्री ने उनको 22 अप्रैल, 2024 का मुहूर्त प्रदान किया।
इस ‘शासन शौर्य’ उपधान तप के लाभार्थी तेनाली निवासी राजेन्द्रकुमार नथमल चौधरी परिवार होंगे। कार्यक्रम में आचार्यश्री ने केएलपी संकल्प जैन संघ को गणिवर्य अर्पणप्रभ विजयजी के पंन्यास पदवी प्रदान समारोह के आयोजन का 6 दिसम्बर 2023 का मुहूर्त दिया। किलपॉक जैन संघ के सचिव नरेंद्र श्रीश्रीमाल ने केएलपी संकल्प जैन संघ एवं सकल जैन संघ को 15 अक्टूबर को आयोजित भद्रतप तपस्वियों के वरघोड़े में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि यह वरघोड़ा केएलपी अभिनंदन अपार्टमेंट से प्रारंभ होकर वेपेरी स्थित गौतमकिरण के प्रांगण मे पहुंचेगा। इस मौके पर नाॅर्थ टाऊन बिन्नी जैन संघ ने उपस्थित होकर आचार्यश्री युगोदयप्रभ सूरीश्वरजी के 2024 के चातुर्मास की विनंती की। किलपाॅक जैन संघ ने सभी आगंतुक संघों का बहुमान किया।