जौधपुर। शांति बोलने से विश्व मे शांति नही होने वाली है । गुरूवार को शास्त्रीनगर मे प्रवर्तक सुकन मुनि ने आयोजित धर्मसभा मे श्रध्दालूओ को धर्म संदेश देतें हुये कहां कि आज सम्पूर्ण विश्व मे अशांति और अजारकता का माहौल बना हुआ है । एक दुसरे के दुश्मन बने हुये है ।
केवल कह देने से विश्व मे शांति स्थापित नही हो सकती है। जब शांति नही चाहोगे तब तक अशांति खत्म नही होने वाली। अंहिसा का मार्ग ही ऐसा मार्ग जिससे सम्पूर्ण विश्व मे शांति की स्थापना हो सकती ।
समस्याओं का अंत तभी हो पाएगा जब विश्व का प्रत्येक देश अपने अंहकार को छ़ोडकर मानव जाति के उत्थान के लिये संगठित होकर भगवान महावीर स्वामी के सिध्दांत अहिंसा के मार्ग पर चलोगे तभी विश्व मे शांति की स्थापना हो पाएगी और देश का हर प्रांणी सुखी एवं आत्म निभर बनकर अपना कल्याण कर पाएगा। बाल योगी अखिलेश मुनि ने धर्मसभा मे भजन के माध्यम भाव व्यक्त किये।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ निमाज के हवेली के अध्यक्ष सुरेश पारख ने जानकारी देते हुये बताया कि गुरूवार को प्रवर्तक सुकन मुनि महाराज ने अमर नगर जैन उपासरे से विहार करते हुये शास्त्रीनगर होते हुये राता नाडा मे भास्कर चौराह पधारे।
इस दौरान जैन समाज के बंसत रेड, राजा रेड़, नरेश संकलेचा, सुशील धारीवाल, कानराज मुणोत, अनिल छाजेड़, राणमल भंसाली, संजय पटवा, गिरीष रेड, ज्ञानचन्द हिरण, अभिनव मेहता, सोहन मेड़तिया, माणक सांड, घेवरचंद कानुगा, धनराज जैन, आनन्द संकलेचा, राजेन्द्र आंचलिया, मुकेश संकलेचा, राजकुमार टाटिया, पूर्व विधायक कैलाश भंसाली, गणपत सांड आदि सभी गणमान्य पदाधिकारियों और श्रध्दालूओ ने धर्मसभा एवं गुरू भगवंतो के विहार के दौरान अगवानी करते हुये विहार यात्रा मे संतो के साथ साथ पैदल चले।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत ने बताया कि शुक्रवार को सुकन मुनि महाराज हनुमंत गार्डन के समीप मे चौरड़िया भवन मे मंगल प्रवेश होगा। जहां 22 अप्रेल से 30 अप्रेल तक श्रमणसंघ के प्रथम युवाचार्य मधुकर मुनि महाराज के दीक्षा शताब्दी समारोह अक्षय तृतीया पारणे महोत्सव सुकनमुनि म.सा के सानिध्य मे मनाये जायेगे।
प्रवक्ता सुनिल चपलोत
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ निमाज की हवेली जौधपुर