अशोक जीरावला अध्यक्ष, अभिनंदन बागरेचा मंत्री मनोनीत

अशोक जीरावला अध्यक्ष, अभिनंदन बागरेचा मंत्री मनोनीत

मदुरै तेरापंथ सभा का शपथग्रहण समारोह समारोह पूर्वक संपन

मदुरै स्थानीय तेरापंथ भवन में रविवार को प्रात: 10 बजे तेरापंथ सभा का शपथग्रहण समारोह का कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण महिला मंडल ने किया ।
तेसंपनरापंथ सभा के निवर्तमान अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला ने सभी का स्वागत करते हुऐ गत 2 वर्ष के अपने कार्यकाल में हुऐ कार्यों की पूर्ण जानकारी देते हुऐ तेरापंथ सभा मदुरै 2022-24 के नवमनोनीत अध्यक्ष अशोककुमार जीरावला को शपथ दिलाई । नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोककुमार जीरावला ने अपनी नवगठित टीम को शपथ दिलाई । कार्यक्रम में उपस्थित तेरापंथ परिवार एवं जैन समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य भाइयों ने नवमनोनित अध्यक्ष जीरावला के लिए ओम् अर्हम से स्वागत किया ।

तेरापंथ सभा निवर्तमान अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला, उपाध्यक्ष धीरज पारख , कोषाध्यक्ष पवनकुमार चोपड़ा , तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष नैना पारख, मंत्री दीपिका फ़ुलफ़गर , तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष संदीप बोकड़िया , मंत्री राजकुमार नाहटा आदि पदाधिकारी गणो ने साल माला द्वारा सम्मान किया एवं श्री साँचा सुमतिनाथ जैन संघ के ट्रस्टी मिठालाल संकलेचा, आई॰ बगदावरमल जैन ने मारवाड़ की आन ओर शान साफ़ा एवं साल माला द्वारा , श्री आशापुरी जैन सेवा मंडल के कोषाध्यक्ष मांगीलाल बंधामुथा ,युवा पत्रकार आईजा अध्यक्ष दिनेश सालेचा ,सहित उपस्थित कई मित्रगणो एवं समाज के भाईयों ने नवगठित टीम को मिलकर बधाई देते हुऐ सम्मान किया । कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सभा के नवमनोनित सहमन्त्री जितेंद्र सुराणा ने किया। नवमनोनित मंत्री अभिनंदन बागरेचा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भारी उपास्थिति नज़र आई । पूरी नवगठित टीम को देखकर सभी में अत्यंत हर्ष था ।

मदुरै तेरापंथ सभा की वर्ष 2022-24 की नवगठित टीम इस प्रकार हे
अध्यक्ष अशोककुमार जीरावला
उपाध्यक्ष-१ जितेंद्र गोलछा, उपाध्यक्ष-२ धीरज दुगड़,
मंत्री अभिनंदन बागरेचा,
सहमन्त्री जितेंद्र सुराणा, गौतमचंद गोलेछा,
कोषाध्यक्ष कमलेश संकलेचा,
संगठन मंत्री नेनमल कोठारी ,
निवर्तमान अध्यक्ष जयंतीलाल जीरावला,
सलाहकार ओमप्रकाश कोठारी, विजयसिंह भटेरा , जवाहरलाल चोपड़ा, विनोद कुमार गीया ,
शनिवार सामायिक – मोहनलाल तातेड़, प्रवीण बुरड़ ,
प्रचार प्रचार – विकास संकलेचा,
तेरापंथ नेटवर्क संयोजक – अक्षय लोढ़ा , ज्ञानशाला प्रभारी- धनराज लोढ़ा,
ज्ञानशाला संयोजिका- लता कोठारी ,
कार्यकारिणी सदस्य में पवनकुमार चोपड़ा, मोहनलाल बोथरा, राजकुमार G नाहटा, पंकज कोठारी, महावीर भंसाली, नितेश कोठारी, अमृतलाल चोपड़ा , श्रेयांस डागा, विनीत बोथरा,
अरुण गोलेछा, दीप बरडिया को नियुक्त किया गया ।

Skip to toolbar