जीतो चेन्नई चैप्टर के इस केम्प को मिला जोर रिस्पांस
980 जैन सदस्यों के प्राप्त हुए आवेदन
वेपेरी, चेन्नई; जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) चेन्नई चैप्टर द्वारा 5 मार्च, रविवार को वेपेरी स्थित गुरु श्री शांति जैन कॉलेज में जैन धर्म अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनवाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 980 जैन सदस्यों ने आवेदन जमा कराए।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र स्मरण के साथ जीतो चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन रमेश दुगड़, सचिव नेहल शाह, एपेक्स मायनॉरिटी चेयरमेन हरीश मेहता, मंत्री प्रवीण टांटीया ने फीता खोल कर किया। कैम्प संयोजक कल्पेश बोकड़िया ने सभी का स्वागत किया और अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्रवीण टाटिया ने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की विशेषता के बारे में जानकारी दी। ऑल इंडिया मायनॉरिटी के कोषाध्यक्ष शुभाष चोरड़िया ने प्रमाण पत्र के लिए ज़रूरी दस्तावेज के बारे में बताया।
कैम्प में मिश्रीमल नवाजी मुनोत जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने अपनी सेवाएं दी। अलग अलग कांउटर पर पहले आवेदन पत्र की जांच, लोगों को सही मार्गदर्शन इत्यादि अनेकों कार्यों से कैम्प को सफल बनाने में विजय गोलेछा, संजय सिंघी, जितेंद्र जैन, यशपाल गुलेछा, पवन सुराणा, जयेश जैन एवं राजेश सुराणा इत्यादि अनेकों कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। इस कैम्प के लिए गुरु श्री शांति जैन कॉलेज का कैंपस उपलब्ध कराने के लिए जीतो चैप्टर ने उन्हें साधुवाद संप्रेषित किया। लोगों का उत्साह देखते ही बनता था और उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि अगला कैंप भी अति शीघ्र लगवाया जाए।
स्वरुप चन्द दाँती
मीडिया प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट, चेन्नई
सहमंत्री
अणुव्रत समिति, चेन्नई