महावीर इंटरनेशनल चेन्नई नॉर्थ टाउन लेडीज सेंटर की तरफ से दिनांक 4 मार्च को अरहम पुरूषाकार ध्यान शिविर का सत्र मीनाक्षी जी डूंगरवाल व मधु जी जैन के द्वारा नॉर्थ टाउन विला 7 में अयोजित किया गया। सभी प्रतिभागियों ने अच्छे से ध्यान किया तथा अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में ललिता जी सबदडा, अजंता जी मुनोत, शीतल जी पिपाडा, मंजू जी भंसाली, शकुंतला जी खारीवाल, प्रेमलता जी भंडारी, प्रिया नाहर, ममता कोठारी की उपस्थिती रही।