श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वादान में अरसीकेरे भवन में विराजित *पूज्य महासती श्री आगमश्रीजी म.सा एवं श्री धैर्याश्री जी म.सा* के सानिध्य में *दि: 23.08.2022 मंगलवार सुबह 11:00 बजे* अरसिकेरे स्थानक भवन में 68 दिवसीय नवकार मंत्र जाप प्रारंभ हुआ। नवकार मंत्र जाप कलश की स्थापना *शा प्रवीनकुमारजी चुन्नीलालजी सोनीगरा* परिवार के कर कमलों द्वारा स्थापित हुए। यहां 68 दिवस रोज 5:15 घंटे चलेगा।
लाभार्थी परिवार के घर से महासती जी के सानिध्य में जयकारों के साथ कलश लाया गया और विजय मुहूर्त में जाप के कलश की स्थापना हुई। अंतागढ़ सूत्र के लाभार्थी शा आनंदलालाजी महावीरचंदजी गुगलीया एवं कल्पसूत्र के लाभार्थी शा अशोककुमारजी पुनीतकुमारजी गुगालिय परिवार ने लाभ लिया।
संघ के पूर्व अध्यक्ष महावीरचंद जी बोहरा, चतुर्मास समिति के अध्यक्ष मोहनलाल जी भलगट, जैन कांफ्रेंस के युवा उपाध्यक्ष चेतन भलगट,युवा अध्यक्ष पुनीत गूगलिय,आनंद गुगलिया, पारसमल वेदमूथा, मांगीलाल मेहता, मदनजी भलगट, घेवरचंद कावड़िया, मदन कटारिया, सुरेश बोहरा आदि उपस्थित रहे।