चेन्नई. राजस्थान राजपूत समाज चेन्नई के तत्वावधान में राज राजेश्वरी मां, अम्बे मां एवं अन्य देवी-देवताओं की प्रतिष्ठा का महोत्सव सोमवार को भव्य वरघोड़े के साथ शुरू हुआ जो तीन दिन तक चलेगा।
साहुकारपेट के कृष्णप्पा टैंक स्ट्रीट में मंदिर के साथ ही समाज का भवन बनाया गया है। महोत्सव के तहत सोमवार को एकाम्बरेश्वर अग्रहारम स्थित जैन भवन में सायं भजन संध्या हुई। महोत्सव में कई साधु-संतों का सान्निध्य रहा। सोमवार सुबह पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बीच कई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न करवाए।
महोत्सव में भाग लेने के लिए राजस्थान, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश एवं तमिलनाडु के विभिन्न शहरों से भी प्रवासी शामिल हुए हैं। महोत्सव के तहत मंगलवार को 108 कलशों द्वारा त्रिवेदी रुपन, विधान, जलाधिवास, धान्याधिवास का आयोजन होगा। दोपहर में शांतिक पौष्टिक होम, तत्व, न्यास, प्रधान होम, शिखर स्थापन विधान होगा। सायं 7 बजे पूजा एवं आरती होगी।
महोत्सव के तीसरे दिन 12 जून को मोवण पूजा होगी। सुबह तोरण वंदन, प्रात:कालीन पूजा के बाद शुभ मुहूर्त में प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले संतों के चेन्नई पहुंचने पर समाज के लोगों ने उनकी अगवानी कर स्वागत किया।