बेंगलुरु। यूएस (अमेरिका) में क्रियाशील बेंगलुरु के होनहार इंजीनियर विद्यासागर का यहां के एक थ्री स्टार होटल में स्वागत सत्कार किया गया। इस अवसर पर इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) के राष्ट्रीय महासचिव बाबूराम गुप्ता (दिल्ली), आईवीएफ के कर्नाटक स्टेट प्रेसीडेंट बिपिनराम अग्रवाल, बेंगलुरु प्रेसीडेंट रमेश मेहता, प्रदेश महासचिव संजीव बंसल, कांग्रेस नेता सुभाष अग्रवाल, प्रीतम अग्रवाल, डॉ सतीश जैन, संगीतकार छाया गांधी, रवि सिंघानिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस दौरान मेहता ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि परस्पर प्रेम-सद्भाव और सौहार्दपूर्ण सम्मान-समन्वय में मेलमिलाप भारतीय संस्कृति और परम्परा का अनूठा अंग है।
यही नहीं हमारी होनहार युवा पीढ़ी जो अपनी काबलियत के दम पर अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा कायम कर रही है, यह भी हमारे लिए गौरवशाली क्षण है। अनेक लोगों ने भी अपनी-अपनी राय व्यक्त की। सभी का आभार बिपिनराम अग्रवाल ने जताया।