भारत माता के जयकारो से गुंजा शहर
नागदा जं. निप्र- मीडिया प्रभारी महेन्द्र कांठेड़ एवं नितिन बुडावनवाला ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण जैन समाज द्वारा तिरंगा यात्रा भव्य रैली के रूप में निकाली गई। सर्वप्रथम जवाहर मार्ग स्थित महावीर भवन के प्रांगण में प्रमुख अतिथि सुरेन्द्र पितलीया एवं तीनो समाज के अध्यक्ष श्री प्रकाशचन्द्र जेन लुणावत, श्री हेमन्तजी कांकरिया एवं श्री सुनीलजी जैन के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं उपस्थित जनो के द्वारा एक साथ राष्ट्रीय गान गाया।
जिसके पश्चात् तिरंगा यात्रा प्रमुख मार्गो से निकाली गई। यात्रा में खुली जीप में देशभक्तो की ड्रेस में बालक-बालिकाएं, हाथो में तिरंगा लिये महिला मंडल केसरिया एवं पुरूष सफेद वस्त्रो के साथ राष्ट्रीय गीतो के साथ चल रहे डीजे बैण्ड एवं ट्रेक्टर में भारत माता की आकर्षक झांकी, वीर सपूतो की ड्रेस में युवा वर्ग भारत माता के जयकारो के साथ शहर को गुंजायमान करते हुए चल रहे थे।
तिरंगा यात्रा नगर में प्रमुख मार्गो से होते हुए यात्रा का समापन महावीर भवन पर हुआ। नगर में यात्रा के सभी मार्गो पर जैन समाज के प्रतिष्ठानो पर करीब 151 स्वागत द्वार पर बैनर पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ जियो और जीने दो स्लोगन लगाये गये। तिरंगा यात्रा महावीर भवन में समापन के पश्चात् महासति श्री दिव्यज्योतिजी म.सा. ठाणा 6, महासति श्री तत्वलताश्रीजी म.सा. ठाणा 5 के मुखारविंद से महामंगलकारी मांगलीक पाठ प्रवचन हाल में सुनाया गया।
प्रवचन हाल में तीनो समाज के अध्यक्ष एवं चातुर्मास अध्यक्ष सतीश जैन सांवेरवाला एवं अभिषेक कोलन ने अपने विचार व्यक्त किये। आज तेले की लडी तुषार राजा कर्नावट की थी। संचालन अनिल पावेचा ने किया । आभार प्रशान्त नाहर ने माना। अतिथि सत्कार का लाभ अनिल जी सौरभ जी पावेचा द्वारा लिया गया। मिठाई का वितरण जैन सोश्यल ग्रुप नागदा के सौजन्य से हुआ।
दिनांक 16/08/2022 मीडिया प्रभारी
महेन्द्र कांठेड
नितिन बुडावनवाला