चेन्नई. गणेश महोत्सव समिति की ओर से आयोजित गणेश महोत्सव के मौके पर अमृतवाणी सत्संग मंडल द्वारा बुधवार को सत्संग की प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान चम्पालाल पुरोहित ने बाबा रामदेव जी का भजन खमा खमा ओ मारा रुणीचे रा धनियां…, मामाजी ने जपा कर जपा कर सुबह और शाम श्रीराम जयराम जय जय राम पेश कर श्रोताओं को मुग्ध कर दिया।
इसके अलावा अन्य गायकों ने भजनों के माध्यम से भगवान गणेश को रिझाया। इस मौके पर ज्योति शर्मा, अमिता जालान, कमल चांडक, अशोक जोशी, राजेन्द्र भट्टड़, संजय गुप्ता, किशोर बागड़ी व अरविंद दाहिमा का सहयोग रहा।