बेंगलूरु। श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटक एवं जैन फ्रेंड्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अमावस्या महाप्रसादी का 35वां आयोजन यहां किया गया।
स्थानीय मैसूर बैंक सर्कल, हनुमानजी मंदिर के समीप आयोजित इस आयोजन में करीब 4500 से अधिक जरुरतमंदों ने भोजन पाया।
समिति के अध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि श्रीमती प्रेमलताबाई धर्मपत्नी गुलाबचंद पगारिया की तपस्या के उपलक्ष्य में आयोजित इस अन्नदानम कार्यक्रम में नथमल मूथा, गुलाबचंद पगारिया, रतन सिंघी, पवन धारीवाल, गौतमचंद मुणोत, विनोद गोलेच्छा, मंजू राव व सुमनकुमार सहित अनेकजनों ने सेवा सहयोग किया।