बेंगलुरु। श्री गुरु गणेश सेवा समिति कर्नाटका एवं जैन फ्रेंड्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में माह की प्रत्येक अमावस्या को किए जाने वाले अन्नदान महाप्रसादी कार्यक्रम का 36 वां आयोजन शनिवार को संपन्न हुआ।
समिति के अध्यक्ष गौतमचंद धारीवाल ने बताया कि करीब 4500 से अधिक जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। धारीवाल ने बताया कि हेमराज कांताबाई रंजीत कुमार अजीत कुमार सुजीत कुमार व श्रीपाल बाफना परिवार के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में समिति व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेवा सहयोग में योगदान दिया।
धारीवाल ने बताया कि लाभार्थी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ निर्मल गोलेछा, विनोद गोलेछा, रतन सिंघी, विक्रम धारीवाल, प्रदीप भंडारी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।