तेरापंथ युवक परिषद् ने चेन्नई अभातेयुप जैन संस्कारकों का सम्मान किया गया। अभातेयुप के सेवा, संस्कार और संगठन के त्रिआयामों में संस्कार के अन्तर्गत सामाजिक कार्यों में जैन संस्कारों के प्रचार-प्रसार में तेयुप को गतवर्ष दी गई सेवाओं के लिए तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष श्री रमेश डागा, मंत्री विशाल सुराणा, वर्तमान अध्यक्ष मुकेश नवलखा ने अभातेयुप ह्रीं संस्कारक स्वरूप चन्द दाँती, पदमचन्द आंचलिया, गजेन्द्र खांटेड़, धी संस्कारक मांगीलाल पितलिया, पुखराज पारख, हनुमान सुखलेचा एवं संतोष सेठिया को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
निवर्तमान अध्यक्ष रमेश डागा ने कहा कि आगे भी आपकी सेवाएं तेयुप को नियमित मिलती रहें। इस अवसर पर तेरापंथी महासभा से देवराज आच्छा, तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्यारेलाल पीतलिया, महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा हिरण, अणुव्रत समिति के सम्पतराज चोरडिया, व्यासरपाड़ी तेरापंथ ट्रस्ट के मुख्यन्यासी ललित आंचलिया, तेयुप पुर्वाध्यक्ष इत्यादि गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे।
स्वरुप चन्द दाँती
प्रचार प्रसार प्रभारी
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, चेन्नई