देश विदेश से 1200 युवा साथी होगें सम्मिलित
जिस संघ या संगठन की युवाशक्ति संगठित होती है, वह संघ सदैव उन्नति की ओर चलता रहता है, वह प्राणवान धर्मसंघ होता हैं| अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विमल कटारिया ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ एक ऐसा धर्मसंघ है, जिसकी युवाशक्ति संगठित युवा शक्ति है| तेरापंथ धर्मसंघ के नवमें आचार्य श्री तुलसी ने युवा शक्ति का सम्यक् नियोजन, युवा शक्ति के सही उपयोग के उद्देश्य के साथ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के रूप में उनको संगठित किया| अभातेयुप ने अध्यात्म के क्षेत्र में सवा करोड़ नवकार महामंत्र का एक समय, एक साथ सामूहिक जाप और मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में एक दिन में 1 लाख से ज्यादा रक्त यूनिट संग्रहीत कर “ग्रींनिज बुक ऑफ द वल्ड” में अपना नाम दर्ज करा चुका हैं|
महामंत्री श्री संदीप कोठारी ने बताया कि आज *तेरापंथ धर्मसंघ की एक अतिविशिष्ट शक्ति के रूप में, संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित होकर, संघ के आध्यात्मिक एवं मानव समाज के सामाजिक कार्य में यह संगठन अपनी विशिष्ट पहचान रखता हैं| इस संगठन का त्रिदिवसीय 52 वॉ वार्षिक अधिवेशन आचार्य श्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में आज शुक्रवार से प्रारम्भ हो रहा हैं|
अधिवेशन के केन्द्रीय संयोजक राष्ट्रीय सहमंत्री श्री रमेश डागा ने बताया कि इस “युथ कनेक्ट” अधिवेशन में देश विदेश में तेयुप की फैली शाखाओं से लगभग 1200 युवा साथी इस अधिवेशन में अपनी सहभागिता दर्ज कराएगें|
अभातेयुप के तत्वावधान में आयोजित इस अधिवेशन की आयोजक शाखा परिषद्, चेन्नई के अध्यक्ष श्री भरत मरलेचा ने बताया कि इस अधिवेशन में युवा शक्ति के वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा के साथ, आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों की चर्चा होगी, वहीं आचार्य श्री महाश्रमणजी का युवा साथियों को विशेष प्रेरणा पाथेय भी मिलेगा, जो उनके आध्यात्मिक जीवन विकास में योगभूत बनेगा|
तेयुप चेन्नई के मंत्री श्री मुकेश नवलखा ने बताया कि अभातेयुप द्वारा देश भर में चल रहे “मैं हूँ सामायिक साधक” और तपोयज्ञ अभियान के साथ जुड़ कर युवा साथी प्रतिदिन सामायिक, तपस्या के द्वारा अपने आध्यात्मिक विकास की दिशा में आगे बढ़ते हैं|
तेयुप मीडिया प्रभारी श्री स्वरूप चन्द दाँती ने बताया कि इस अधिवेशन को सफल बनाने में पूरी तेयुप और किशोर मंडल की टीम तत्परता के साथ लगी हुई हैं| आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति का इस अधिवेशन की आयोजना में महनीय सहयोग एवं धर्मसंघ की स्थानीय सभी संस्थाओं का युवा साथियों के स्वागत में सहभागीता प्राप्त हो रही हैं|
*✍ मीडिया विभाग*
*तेरापंथ युवक परिषद्, चेन्नई*
स्वरूप चन्द दाँती
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति
विभागाध्यक्ष : प्रचार – प्रसार
आचार्य श्री महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति