बेंगलुरु। श्री मरुधर केसरी जैन गुरु सेवा समिति की मुख्य एवं युवा शाखा के तत्वावधान में यहां मैसूर बैंक सर्कल, श्री हनुमान जी मंदिर के समीप 59 वां अन्नदान प्रसादम कार्यक्रम आयोजित हुआ।
छगनमल लुणावत ने बताया कि सोहनलाल नीरज विवान नीव बोहरा (रतन गोल्ड) परिवार के सौजन्य से आयोजित इस प्रसादम कार्यक्रम में उत्तमचंद बांठिया, जवरीलाल रातडिया, उत्तमचंद रातडिया, महावीर दोषी, माणकचंद बलदोता, कमल कुमार, माणकचंद नाहर, मनीष, नितेश, राहुल, पदमराज रातडिया, अशोक रांका व नीरज बोहरा सहित अनेक महिलाओं ने सेवा सहयोग में योगदान दिया।
लुणावत ने बताया इस अवसर पर हजारों जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद पाया।