चेन्नई. मेवाड़ प्रर्वतक मदनमुनि की 65वीं दीक्षा जयंती के उपलक्ष्य में एसएस जैन संघ साहुकारपेट के तत्वावधान में अंबेश गुरु सेवा समिति मेवाड़, चेन्नई और अमावस ग्रुप के सहयोग से सेंटल के पास स्थित गवर्नमेंट हॉस्पिटल के पास अन्नदानम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर समिति द्वारा करीब 3000 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों में भोजन वितरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपप्रवर्तक विनय मुनि व गौतम मुनि ने के मंगलपाठ से हुई। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य संघ का गौरव बढ़ाते हंै।
सभी को जीवन में अपनी सामथ्र्य के अनुसार अन्नदान और मानव सेवा कार्य करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में साहुकारपेट संघ के अध्यक्ष आनंदमल छलाणी, निर्मल मरलेचा, मंगलचंद खारीवाल, पंकज कोठारी, गौतमचंद दुगड़, सुभाष कांकलिया, इन्दरचंद मुणोत, राजेंद्र डोसी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अशोक पीपाड़ा, अशोक-पारस भालावत, शांतिलाल-निर्मल संचेती, ललित पोखरणा, शांतिलाल चौधरी, महावीर नाबेडा का सहयोग सराहनीय रहा।